ब्रेकिंग: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, विराट कोहली चोटिल होकर प्लेइंग-XI से बाहर!

Published - 08 Mar 2025, 11:59 AM

Team India suffered big setback before the final match of Champions Trophy 2025 Virat Kohli got inju...

Virat Kohli: टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। यह मैच 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि शानदार फॉर्म में चल रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) चोटिल हो गए हैं। उन्हें यह चोट प्रैक्टिस करते समय लगी, जिससे भारत की टेंशन बढ़ गई है। अब वह प्लेइंग 11 से बाहर होंगे या नहीं, आइए आपको बताते हैं...?

Virat Kohli के टखने में लगी चोट

न्यूजीलैंड के खिलाफ Virat Kohli को मिल सकता है रेस्ट

दरअसल टीम इंडिया फाइनल मैच से पहले जमकर पसीना बहा रही है। लेकिन इसी दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल होने की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को दुबई में प्रैक्टिस के दौरान कोहली के टखने में गेंद लग गई, जिसके कारण उन्हें प्रैक्टिस छोड़कर जाना पड़ा। पाकिस्तानी मीडिया चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, भारतीय मेडिकल स्टाफ ने तुरंत उनका ख्याल रखा, उन पर स्प्रे किया और पट्टी बांधी। कोहली को लगी इस चोट ने भारतीय टीम और फैंस की टेंशन बढ़ा दी है।

फाइनल मैच के लिए फिट

हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट ने साफ किया कि यह चोट गंभीर नहीं है। विराट कोहली (Virat Kohli) फाइनल में खेलने के लिए फिट हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, चोट के बावजूद कोहली मैदान पर डटे रहे और बाकी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए। कोहली की चोट भारत के लिए टेंशन बढ़ाने वाली है। क्योंकि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। यही वजह है कि फाइनल मैच में उनकी चोट फैंस को परेशान करने वाली है। हालांकि, वह पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में खेलते नजर आएंगे।

बल्लेबाजी में कोहली का प्रदर्शन शानदार

अगर चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 मैचों में 72 की औसत और 83 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 100 रन रहा है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ देखा था।

ये भी पढ़िए: IPL 2025 शुरू होने से पहले आधी हुई RCB की ताकत, अब टीम का सबसे खूंखार खिलाड़ी ने वापस लिया नाम

Tagged:

IND vs NZ Champions trophy 2025 Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.

PREDICT
Dream11

Predictions Live

LIVE

LIVE STREAM