IPL 2025 शुरू होने से पहले आधी हुई RCB की ताकत, अब टीम का सबसे खूंखार खिलाड़ी ने वापस लिया नाम

Published - 08 Mar 2025, 10:52 AM

RCB ,  IPL 2025 ,  josh hazlewood

RCB: IPL 2025 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच RCB और मेजबान KKR के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले बैंगलोर की ताकत कम हो गई है। क्योंकि एक खतरनाक खिलाड़ी ने चोट के कारण लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं...

IPL 2025 शुरू होने से पहले आधी हुई RCB की ताकत

IPL 2022 Update on Josh hazlewood availability for RCB

मालूम हो कि आरसीबी (RCB) ने IPL 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को 11 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन उनके IPL में खेलने की कोई उम्मीद नहीं है। क्योंकि फिलहाल वो चोटिल हैं। मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, इस सीरीज के पहले मैच में जोश पैर की अंगुली की चोट का शिकार हो गए थे। इसके बाद वो भारत के लिए सीरीज से बाहर हो गए थे। इतना ही नहीं, चोट के कारण उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से भी अपना नाम वापस ले लिया था। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उनके बिना ही टूर्नामेंट खेला है।

जोश हेजलवुड का आईपीएल में खेलना मुश्किल

अब चोट के कारण जोश हेजलवुड के आईपीएल 2025 में खेलने पर कोई स्पष्टता नहीं है। अगर वह टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो यह आरसीबी (RCB) के लिए बड़ा झटका होगा। क्योंकि इस टीम की गेंदबाजी पहले से ही कमजोर है। अगर जोश अपना नाम वापस लेते हैं तो बैंगलोर में उनकी जगह कौन लेगा, यह बड़ा सवाल है। जानकारी के लिए बता दें कि वह पिछले साल भी आईपीएल में नहीं खेले थे। अब ऐसी संभावना बन रही है, जिसके कारण उनके इस सीजन में भी नहीं खेलने की संभावना है।

आईपीएल में अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन

जोश हेजलवुड के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 की इकॉनमी से 35 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 31 रन देकर 4 विकेट है

ये भी पढ़िए : विराट-रोहित या वरूण नहीं, बल्कि फाइनल में ये खिलाड़ी होगा भारत के लिए गेमचेंजर, आर अश्विन ने नाम का खुलासा कर चौंकाया

Tagged:

IPL 2025 Josh Hazlewood RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.