R Ashwin : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आमने-सामने की टक्कर होगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया का न्यूजीलैंड से आमना-सामना आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक हुए नॉकआउट मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है।
ऐसे में भारत के लिए यह मुकाबला मुश्किल होने वाला है। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर दिग्गज आर अश्विन का मानना है कि कीवी के खिलाफ एक भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड हो सकता है। चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने यहां विराट कोहली, रोहित शर्मा और वरुण चक्रवर्ती का नाम नहीं लिया है। बल्कि उन्होंने किसी और को गेम चेंजर बताया है। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं
R Ashwin ने इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए गेम चेंजर बताया
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin)ने अपने यूट्यूब चैनल ऐश की बात के हालिया वीडियो में श्रेयस अय्यर को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर बताया है। उनका मानना है कि वह खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, जिसका फायदा टीम इंडिया को खिताबी मुकाबले में मिल सकता है।
कीवी टीम के खिलाफ श्रेयस अय्यर का दबदबा
न्यूजीलैंड के खिलाफ Shreyas Iyer बने संकटमोचन Photograph: (Getty Images)
रवि अश्विन (R Ashwin) ने श्रेयस अय्यर के बारे में जो बयान दिया है, उसमें काफी दम है। क्योंकि पिछले दो आईसीसी इवेंट में जब भी श्रेयस न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले हैं। उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली है। मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैच में उन्होंने 79 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में उन्होंने 70 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली थी। आंकड़े बताते हैं कि आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ अय्यर का प्रदर्शन शानदार है।
अय्यर का हालिया फॉर्म शानदार
श्रेयस अय्यर का हालिया फॉर्म भी शानदार है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ही नहीं बल्कि हर टीम के खिलाफ रन बनाए हैं। पिछले 8 मैचों में श्रेयस अय्यर द्वारा बनाए गए रनों पर नजर डालें तो उन्होंने 45, 79, 56, 15, 78, 44 और 59 रन बनाए हैं। आंकड़े साफ बताते हैं कि उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन करके भारत को फाइनल का टिकट दिलाया है।