रोहित शर्मा को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया जाएगा, फॉर्म नहीं ये होगी BCCI की लिस्ट से हटाने की मुख्य वजह
बीसीसीआई सेंट्रल कान्ट्रैक्ट लिस्ट से रोहित शर्मा (rohit sharma) बाहर हो सकते हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि उन्हें खराब फॉर्म की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से लिस्ट से बाहर किया जा सकता है
Rohit Sharma : BCCI हर साल भारतीय खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करती है. इसके मुताबिक BCCI खिलाड़ियों को सालाना सैलरी देती है. पिछले साल 28 फरवरी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की गई थी. लेकिन फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी के चलते BCCI ने अभी तक ये लिस्ट जारी नहीं की है. इस साल की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. A प्लस कैटेगरी में बदलाव हो सकते हैं. इसमें कप्तान रोहित शर्मा खुद बाहर हो सकते हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि उन्हें खराब फॉर्म की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से लिस्ट से बाहर किया जा सकता है. अब क्या है वजह, आइए जानते हैं
Rohit Sharma BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होंगे
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खराब फॉर्म में हैं. टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. वनडे में वो रन नहीं बना रहे हैं. वो पहले ही टी20 से रिटायर हो चुके हैं. रोहित ही नहीं बल्कि विराट कोहली और रवींद्र जडेजा भी टी20 से संन्यास ले चुके हैं। इस वजह से ए प्लस कैटेगरी में बदलाव तय है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. आपको बता दें कि ए प्लस कैटेगरी में बीसीसीआई के उन खिलाड़ियों को मौका मिलता है, जो तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. लेकिन रोहित सिर्फ इसी वजह से बाहर नहीं होंगे. बल्कि वह रिटायरमेंट की वजह से बाहर हो सकते हैं.
कर सकते हैं रिटायरमेंट की घोषणा
मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के टेस्ट और वनडे से रिटायरमेंट के पूरे चांस हैं. संभावना है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं. अगर वह रिटायरमेंट की घोषणा करते हैं तो जाहिर तौर पर बीसीसीआई उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटा देगा. आपको बता दें कि रिटायरमेंट के बाद रोहित कप्तानी के लिए पसंद नहीं होंगे. हिटमैन ही नहीं बल्कि आर अश्विन भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होंगे. मालूम हो कि अश्विन ने भी पिछले साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया था.
अश्विन भी होंगे बाहर
गौरतलब है कि आर अश्विन बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की ए लिस्ट में हैं. उन्हें इस दौरान 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की बात करें तो वह ए प्लस कैटेगरी में हैं. उन्हें बीसीसीआई से 7 करोड़ रुपए मिलते हैं.