IND vs NZ मैदान में उतरे बिना भी फाइनल मैच जीत सकती है टीम इंडिया, बस करनी होगी यह कमाना

टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी (IND vs NZ) का फाइनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। यह मैच 9 मार्च को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Nishant Kumar
New Update
   Team India ,  IND vs NZ  , Champions Trophy 2025

IND vs NZ : टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। यह मैच 9 मार्च को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के लिए यह मैच बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि कीवी टीम ने भी टूर्नामेंट में भारत के बराबर ही प्रदर्शन किया है।

 बेशक, टीम इंडिया ने लीग मैच में न्यूजीलैंड को हराया है। फिर भी यह टीम भारत के लिए खतरा है। इसलिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के लिए उनके खिलाफ आसान जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा। लेकिन एक तरीका है, जिससे भारत आसानी से ट्रॉफी जीत सकता है। वो भी मैदान में उतरे बिना। हैरानी की बात यह है कि नीली जर्सी वाली टीम पहले भी इसी तरीके ट्रॉफी जीत चुकी है। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं

टीम इंडिया बिना खेले ही जीत सकती है IND vs NZ फाइनल मैच

IND vs NZ Final

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाले मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, पूरे 100 ओवर खेले जाने की संभावना है। लेकिन अगर बारिश के कारण मैच धुल जाता है, तो ICC ने फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा है। यानी रिजर्व डे पर मैच खेला जाएगा, लेकिन अगर रिजर्व डे पर भी मैच नहीं होता है, तो उस स्थिति में क्या होगा? ICC का नियम क्या कहता है? क्या टीम इंडिया को शीर्ष पर रहने के लिए ट्रॉफी दी जाएगी? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होगा।

अगर बारिश हुई तो दोनों टीमें चैंपियन होगी 

अगर भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मैच रिजर्व डे पर भी बारिश के कारण धुल जाता है। तो ICC के नियमों के अनुसार, दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। आपको बता दें कि भारत की टीम को एक बार पहले ही इसका फायदा मिल चुका है। 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और श्रीलंका के बीच श्रीलंका के प्रेमदास स्टेडियम में खेला गया फाइनल मैच बारिश के कारण धुल गया था। तब मैच की सिर्फ एक पारी ही खेली जा सकी थी। उसके बाद बारिश हो गई। ऐसे में ICC ने दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया। 

फैंस को करनी होगी कामना

ऐसे में अगर भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ)के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच बारिश की वजह से धुल जाता है तो दोनों टीमें बिना खेले ही चैंपियन बन जाएंगी। लेकिन इसके लिए टीम इंडिया के फैंस को कामना करनी होगी कि फाइनल और रिजर्व डे दोनों दिन बारिश हो। गौरतलब है कि भारत ने अब तक नॉकआउट में न्यूजीलैंड का सामना 4 बार किया है। इस टीम ने भारत को तीन बार हराया है।

ये भी पढ़िए : केन विलियमसन संग ये भारतीय खिलाड़ी भी फाइनल मुकाबले से करेगा संन्यास का ऐलान, अंतिम बार पकड़ेगा बल्ला

team india IND vs NZ Champions trophy 2025