केन विलियमसन संग ये भारतीय खिलाड़ी भी फाइनल मुकाबले से करेगा संन्यास का ऐलान, अंतिम बार पकड़ेगा बल्ला
केन विलियमसन (Kane Williamson) अपने करियर को अलविदा कह सकते हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि सिर्फ वे ही नहीं बल्कि एक भारतीय खिलाड़ी भी फाइनल मैच के बाद अपने करियर को अलविदा कह सकता है।
Kane Williamson: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद कई खिलाड़ियों के लिए यह आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकता है। लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कौन सा खिलाड़ी आखिरी बार आईसीसी इवेंट खेलने जा रहा है। इसी कड़ी में एक ऐसी जानकारी सामने आई है। इसके मुताबिक न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन अपने करियर को अलविदा कह सकते हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि सिर्फ वे ही नहीं बल्कि एक भारतीय खिलाड़ी भी फाइनल मैच के बाद अपने करियर को अलविदा कह सकता है। अब यह खिलाड़ी कौन है, आइए जानते हैं
Kane Williamson के साथ यह खिलाड़ी भी कर सकता है संन्यास की घोषणा
दरअसल केन विलियमसन (Kane Williamson) फिलहाल न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं। वे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के बिना ही चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे हैं। लीग क्रिकेट खेलने की वजह से उन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं लिया है, जिसका सीधा संकेत यह है कि वे अब क्लब क्रिकेट में अपनी बची हुई क्रिकेट को आजमाना चाहते हैं। यही वजह है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। ट्रेंट बोल्ट ने भी ऐसा ही किया है। उन्होंने भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा दिया है और संन्यास लेकर लीग क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। अब केन विलियमसन भी इसी राह पर चल सकते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। उनके अलावा रोहित शर्मा भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
रोहित शर्मा अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला ले सकते
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने पिछले साल जून में टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। ऐसे में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनकी वापसी की कोई संभावना नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में उनका फॉर्म बेहद खराब है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 6 की औसत से 31 रन बनाए थे। इसलिए उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मौका मिलना संभव नहीं है। अगर वनडे की बात करें तो इस फॉर्मेट का अगला बड़ा इवेंट 2 साल बाद 2027 में होगा। इस इवेंट तक रोहित के फिट होने की संभावना कम ही है। इस वजह से केन विलियमसन(Kane Williamson) के साथ रोहित भी अपने करियर को अलविदा कह सकते हैं।
बीसीसीआई 2027 के लिए नए कप्तान को तैयार करेगी
गौरतलब है कि रोहित शर्मा फिलहाल 37 साल के हैं और 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक वह 39 साल के हो जाएंगे। उनके तब तक फिट रहने की संभावना कम ही है। आपको बता दें कि जैसे-जैसे क्रिकेटर की उम्र बढ़ती है। उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। खास तौर पर आंखों से जुड़ी समस्याएं ज्यादा होती हैं क्योंकि आंखों की रोशनी कम होती रहती है, जिससे गेंद का आकलन करना मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद संन्यास की घोषणा कर दें। बीसीसीआई को वनडे विश्व कप 2027 के लिए नया कप्तान तैयार करना चाहिए।