IND vs NZ : सिर्फ 24 घंटे में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाने वाला है। यह मैच दोनों टीमों के लिए ICC ट्रॉफी जीतने के लिहाज से अहम है। लेकिन यह मैच इसलिए भी अहम है क्योंकि दोनों टीमों के कुल 4 खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। यानी 2 भारतीय और 2 कीवी खिलाड़ी अपने करियर को अलविदा कह सकते हैं। इसलिए दोनों ही अपने खिलाड़ियों को जीत के साथ विदाई देना चाहेंगे। अब ये कौन से खिलाड़ी होंगे जो संन्यास ले सकते हैं। आइए जानते हैं
IND vs NZ फाइनल मैच के बाद संन्यास की घोषणा करने वाले चार खिलाड़ी!
रोहित शर्मा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/09/wlG2cUzboS8NYTHmFRpE.png)
रोहित शर्मा को लेकर पूरी संभावना है कि वे भारत बनाम न्यूजीलैंड ( IND vs NZ)फाइनल मैच को अलविदा कह सकते हैं। इसकी वजह उनकी उम्र है। फिलहाल वे 37 साल के हैं और ICC वनडे फॉर्मेट का अगला बड़ा इवेंट दो साल बाद होगा। तब तक उनकी उम्र 39 साल हो जाएगी। इस वजह से उनके लिए अपनी फिटनेस बरकरार रखना मुश्किल होगा।
यही वजह है कि वह संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 272 मैच खेले हैं। इस दौरान हिटमैन ने 264 पारियों में 48.88 की औसत से 11,092 रन बनाए हैं। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके बल्ले से 32 शतक और 57 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन रहा है।
रवींद्र जडेजा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/24/Dmz0EwoSJ2WHljMAlZbi.jpg)
रवींद्र जडेजा भी भारत बनाम न्यूजीलैंड( IND vs NZ) फाइनल मैच के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। वह अगले वनडे आईसीसी टूर्नामेंट में भी शायद ही नजर आएं। इसका सीधा कारण उम्र है। वह अभी 36 साल के हैं और वह 38 साल के भी हो जाएंगे। इसलिए तब तक उन्हें मौका मिलना मुश्किल है। उन्होंने 203 वनडे मैचों में 32.42 की औसत और 85.06 की स्ट्राइक रेट से 2797 रन बनाए हैं। उन्होंने 36.07 की औसत और 4.88 की इकॉनमी से 230 विकेट लिए हैं।
केन विलियमसन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/16/9X8AKRmabOlb5UYQQU8D.jpg)
केन विलियमसन पहले ही न्यूजीलैंड ( IND vs NZ)के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो चुके हैं। वे सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी तक कीवी टीम के साथ रहेंगे, जिसके बाद उनके किसी और आईसीसी इवेंट में नजर आने की संभावना बेहद कम है। न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट ने भी यही किया था। उन्होंने अब तक कुल 172 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49 की औसत से 7725 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 15 शतक भी निकले हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 148 रन है।
लोकी फर्ग्यूसन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/18/0AAw8njpQS6BXwzyzEiJ.jpg)
लोकी फर्ग्यूसन को भी चैंपियंस ट्रॉफी( IND vs NZ) के लिए चुना गया था। लेकिन चोट के कारण वे टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं। आपको बता दें कि वे भी बिना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के न्यूजीलैंड से जुड़े हैं। उनका इस फॉर्मेट में आगे खेलना मुश्किल है। उनके अब तक के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 65 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5.68 की इकॉनमी से 99 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़िए : टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने लायक नहीं बचा इस खिलाड़ी का करियर, रोहित ने दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाला बाहर