टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने लायक नहीं बचा इस खिलाड़ी का करियर, रोहित ने दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाला बाहर
Published - 08 Mar 2025, 06:11 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारत में इस समय प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है। कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो प्रतिभाशाली होने के बावजूद टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाते। हम ऋतुराज गायकवाड़ का उदाहरण ले सकते हैं, जो शानदार हैं। लेकिन दूसरे खिलाड़ियों की वजह से उन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं। यही वजह है कि शानदार प्रदर्शन ही भारतीय टीम में बने रहने का सही तरीका है। शानदार खेल ही किसी भी खिलाड़ी के लिए टीम में जगह बनाए रख सकता है। लेकिन एक खिलाड़ी टीम में आने के बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाया। इसके बाद उसे बाहर कर दिया गया। फिलहाल इस खिलाड़ी की रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में एंट्री तो दूर की बात है। वह अपनी घरेलू टीम में ही चुना लिया जाए। यह बड़ी बात है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं
Rohit Sharma की टीम में इस खिलाड़ी की वापसी मुश्किल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/25/FT7GrRLiIoNvhNiWpqjo.jpg)
दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि पृथ्वी शॉ हैं, जिन्होंने 2018 में भारत के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। लेकिन फिलहाल वो रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की कप्तानी वाली टीम से काफी दूर हैं। अभी उनकी टीम इंडिया में एंट्री की कोई संभावना नहीं है। इसकी वजह उनका खराब प्रदर्शन, अनुशासन की कमी और खराब फिटनेस है, जब शॉ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब उन्हें भविष्य का सुपरस्टार खिलाड़ी माना जा रहा था।
पृथ्वी शॉ को टीम से बाहर कर दिया गया
पृथ्वी शॉ की तुलना सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से की जाती थी। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना था कि उनकी बल्लेबाजी में इन तीनों के गुण हैं। इतना ही नहीं, कई फैंस और क्रिकेटरों का मानना था कि शॉ भविष्य में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ले सकते हैं। क्योंकि उनमें एक संपूर्ण बल्लेबाज के सभी गुण मौजूद हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। बल्कि शॉ भारतीय टीम में सिर्फ 3 साल ही टिक पाए। उनके टीम से बाहर होने की मुख्य वजह अनुशासन की कमी और खराब फिटनेस थी, जिसके चलते उनकी बल्लेबाजी भी खराब देखने को मिली है।
आईपीएल और घरेलू टीम ने भी उन्हें बाहर कर दिया
अब खबर ये है कि आईपीएल में पृथ्वी शॉ को किसी ने भाव नहीं दिया है। इतना ही नहीं रणजी ट्रॉफी के हालिया सीजन में उनकी घरेलू टीम मुंबई ने उन्हें बाहर कर दिया था। विजय हजारे में भी उन्हें बाहर कर दिया गया था। अगर टीम इंडिया में उनकी वापसी की बात करें तो इस समय कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बीसीसीआई के थिंक टैंक का हिस्सा हैं। इनमें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन जैसे कई खिलाड़ी शामिल हैं। यही वजह है कि शॉ की वापसी फिलहाल काफी मुश्किल है। शॉ ने 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए। छह वनडे मैचों में शॉ के नाम 189 रन दर्ज हैं। वनडे में शॉ का औसत 31.50 रहा, उन्होंने एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला, जिसमें उनका खाता भी नहीं खुला।
ये भी पढ़िए :चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आई बुरी खबर, इस वजह से मैच विनर हार्दिक पंड्या हुए बैन
Tagged:
team india Prithvi Shaw Rohit Sharma