Hardik Pandya: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच यह मुकाबला रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है। लेकिन खिताबी मुकाबले से पहले एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि इन दिनों इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी और बल्लेबाजी से छाए रहने वाले हार्दिक पांड्या पर बैन लगा दिया गया है। इसके पीछे की वजह क्या है और क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला, बात करेंगे इस रिपोर्ट में...?
फाइनल से पहले Hardik Pandya पर लगा बैन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/10/di89RMqfFpyDgjFAgnb0.png)
दरअसल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर बैन इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं बल्कि आईपीएल 2025 में लगा है। वह आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच में नहीं खेलने वाले है। चेन्नई और मुंबई के बीच पहला मैच 23 मार्च को चेपक स्टेडियम में होगा। लेकिन उसे मैच में टीम के कप्तान हार्दिक नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है, इसलिए मुंबई इंडियंस को कप्तान के बिना चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करना पड़ेगा। अब सवाल यह है कि पांड्या पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया?
हार्दिक पांड्या पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया?
पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को तीन बार ओवर-रेट का दोषी पाया गया था। तीन बार ऐसा हुआ जब उनकी टीम समय पर सभी ओवर नहीं फेंक सकी। पिछले सत्र में एक मैच में तीसरी बार यह गलती दोहराने के कारण उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन मुंबई प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी थी, इसलिए वह इस सजा का सामना नहीं कर सकी। अब उनका पहला मुकाबला आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स से है और इसमें उन्हें अपना प्रतिबंध पूरा करना होगा। इसलिए वह यह मैच नहीं खेल पाएंगे।
पिछला सीजन बेहद ही खराब रहा
पिछला सीजन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए काफी खराब रहा था। उनके नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने ग्रुप चरण में 14 में से 10 मैच गंवाये। वह चार जीत के साथ अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रही। वहीं रोहित से कप्तानी छीने जाने के बाद पांड्या को भी प्रशंसकों के गुस्से का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, पिछले मैच में भी वह राहत की सांस नहीं ले पाए थे। अब मुंबई को इस सीजन के पहले मैच के लिए नया कप्तान ढूंढना होगा।
ये भी पढ़िए: सेमीफाइनल में हारकर बाहर होने के बाद डेविड मिलर हुए आगबबूला, ICC को ही सुना डाला, बोले- ‘हमारे साथ नाइंसाफी हुई...’