भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने चौथे चरण का आगाज इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ करने जा रही है। जून-अगस्त में दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस श्रृंखला के लिए भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड दौरा करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शर्मनाक हार झेलने के बाद टीम इंडिया इस सीरीज में जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। लेकिन इससे पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि IND vs ENG टेस्ट सीरीज में 3 धाकड़ भारतीय खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी जो इंग्लिश टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे…
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की हुई सकती है वापसी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/24/32cUrVwU0ycEjm11n38A.jpg)
जसप्रीत बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं बन सके। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान उनकी पीठ में समस्या हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। उम्मीद की जा रही है कि IND vs ENG टेस्ट सीरीज के जरिए जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो सकती है। रिपोर्ट्स है कि उन्हें फिट होने में लगभग एक महीने लग सकते हैं। जस्सी का ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन कमाल का रहा था। अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी से उन्होंने कंगारू बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया।
करुण नायर
भारतीय बल्लेबाज करुण नायर को टीम इंडिया से बाहर हुए लंबा समय हो गया है। मार्च 2017 के बाद से ही भारतीय चयनकर्ता उन्हे लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार बल्लेबाजी करते नजर आए इस खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन कमाल का रहा है। विजय हज़ारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि करुण नायर को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।
मोहम्मद शमी
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है। इंग्लैंड के साथ खेली गई टी20 और वनडे सीरीज के जरिए वह टीम में लौटे। वहीं, अब वह टेस्ट टीम में वापसी के लिए भी तैयार हैं। जून-अगस्त में खेले जाने वाले IND vs ENG टेस्ट के लिए मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में जगह मिलना लगभग तय है। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
यह भी पढ़ें: कभी सेलेक्टर्स की पहली पसंद थे टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, अब तो चयन के दौरान नाम पर भी नहीं होता जिक्र
यह भी पढ़ें: WTC 2025-27 तक के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! जसप्रीत बुमराह कप्तान शुभमन गिल उपकप्तान