WTC 2025-27 तक के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! जसप्रीत बुमराह कप्तान शुभमन गिल उपकप्तान
टीम इंडिया (Team India) रोहित शर्मा की कप्तानी में WTC 2025 के फाइनल में जगह नहीं बना सकी. लेकिन, डब्यूटीसी के अगला च्रक साल 2027 यानी 2 साल बाद खेला जाएगा. उससे पहले बीसीसीआई ने बदला कप्तान और उपकप्तान...
WTC 2025-27 तक के लिए 15 सदस्यीय Indian Team का ऐलान! जसप्रीत बुमराह कप्तान शुभमन गिल उपकप्तान Photograph: (Google Images)
टीम इंडिया (Team India) के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 ( WTC 2025) के फाइनल में पूरा मौका था. लेकिन, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को अपने घर में न्यूजीलैेंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. उसके बाद चांस था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती जाए. लेकिन, कंगारू खिलाड़ी अपनी सरजमीं पर भारत कहा जीतने देने वाले थे. वहां भी 3-1 से हार मिली. जिसके बाद टीम इंडिया का WTC का फाइनल खेलना का सपना चकनाचूर हो गया. वहीं अब अगला चक्र साल 2027 में खेला जाएगा. उससे पहले बीसीसीआई कप्तान और उपकप्तान के रूप में बड़ा फेरबदल कर सकता है.
टेस्ट प्रारूप में Team India के बदल सकते हैं कप्तान और उपकप्तान !
टेस्ट प्रारूप में Team India के बदल सकते हैं कप्तान और उपकप्तान ! Photograph: ( Google Image )
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने टेस्ट प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) के लिए नए कप्तान की खोजबीन शुरू कर दी है. क्योंकि, पिछली कुछ टेस्ट सीरीड में कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से नहीं बल्कि कप्तानी से भी काफी निराश किया है. भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 ( WTC 2025) के फाइनल में भी जगह नहीं बना पाई. जिसकी वजह से नए कप्तान की आवज़े उठनी शुरू हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने टेस्ट में नए कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है.
भारत ने BGT 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले कप्तानी की थी और भारत को जीत मिली. जबकि साल 2020-21 में इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल टेस्ट मैच खेला गया था. जिसमें बुमराह की कप्तान थे. बता दें कि बुमराह इन दिनों टेस्ट उपकप्तान का किरदार निभा रहे हैं. बीसीसीआई उन्हें फुल टाइम कप्तान बना सकती है. जबकि उनके डिप्टी के रूप में शुभमन गिल चुना जा सकता है.
जस्सी की कप्तानी में खेला जा सकता है WTC 2027 का सत्र
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का सत्र हर 2 साल में खेला जाता है. भारत ने साल 2023 के फाइनल टेस्ट में जगह बनाई थी. लेकिन, रोहित की कप्तानी में भारत ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त मिली थी. वहीं साल 2025 में बिना फाइनल खेले ही बाहर हो गए. वहीं अब आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप चक्र साल 2027 में खेला जाएगा. अगर, रोहित शर्मा से टेस्ट की कप्तानी छिनी जाती है नए कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह को देखा जा सकता है. उनसे बड़ी उम्मीदें होगी कि वह भारत का दूसरी बार इस प्रारूप में चैंपियन बनाए.
रोहित शर्मा की कप्तानी के कुछ ऐसे हैं आंकड़े
रोहित शर्मा की कप्तानी की बात की जाए तो उन्होंने साल 2022 से अभी तक 24 मैचों में कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में भारत को 12 जीत और 9 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे हैं. जबकि उनके विनिंग प्रतिशत की बात करे तो 57.14 का रहा है. वहीं बुमरहा ने अभी तक भारत के लिए 3 टेस्ट में कप्तानी की. जिसमें उन्हें 1 जीत और 2 मैचों में हार मिली.