टी20 इंटरनेशनल के लिए टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान का ऐलान, गंभीर ने अपने लाडले को सौंपी जिम्मेदारी
Published - 21 Feb 2025, 09:20 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय टीम का प्रदर्शन टी20 इंटरनेशनल में काफी शानदार रहा है। टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने विश्व की बड़ी से बड़ी टीमों को उनके घर में धूल चटाई है। भारत ने साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को उसी के घर में 1-3 से सीरीज में शिकस्त दी थी। जबकि घरेलू टी20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड का 4-1 से सफाया कर दिया था। वहीं, अब टीम इंडिया की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के परमानेंट कप्तान के नाम का ऐलान हो चुका है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चहेते खिलाड़ी को भारत की टी20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है।
इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
जब से भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारत की कमान संभाली है, तब से भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। सूर्यकुमार के कप्तान बनने के बाद भारत ने अभी तक एक भी सीरीज नहीं गंवाई है, जबकि उनके अंडर भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में धो दिया था। इसके बाद इंग्लैंड, बांग्लादेश जैसी अन्य टीमें भी सूर्यकुमार की टीम के आगे घुटने टेकने पर मजबूर हो गई थी।
सूर्या के कप्तानी में शानदार आंकड़ों के बाद वह 2026 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक भारत की कप्तानी संभाल सकते हैं। सूर्या इस बड़े मंच पर भारत का नेतृत्व करते दिखाई दे सकते हैं, जबकि हेड कोच गौतम गंभीर उनका कप्तानी में मार्गदर्शन करते दिखाई देने वाले हैं।
सूर्या के कप्तानी के आंकड़े
भारतीय टीम (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद सेलेक्टर्स ने सूर्यकुमार यादव को इस फॉर्मेट का परमानेंट कप्तान नियुक्त कर दिया था। इस धाकड़ बल्लेबाज ने भारत के लिए अभी तक 22 मैचों में कप्तानी संभाली है, जिसमें से 17 में उन्हें जीत मिली है तो 4 मैच उनकी कप्तानी में भारत ने गंवाए हैं, जबकि एक मैच टाई रहा था। सूर्या के अंडर भारत का टी20 में जीत प्रतिशत 77.27 का है, जो कि 20 से अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले भारतीय कप्तानों की सूची में दूसरा सबसे बढ़िया जीत प्रतिशत है। उनसे आगे सिर्फ रोहित शर्मा हैं, जिनका जीत प्रतिशत इस फॉर्मेट में 79.03 का है।
ये भी पढे़ं- बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने! 17 सदस्यीय टीम में 6 खतरनाक स्पिनर्स को मौका
Tagged:
team india Gautam Gambhir Suryakumar Yadav