श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! गंभीर की KKR के 1-2 नहीं बल्कि 5 खिलाड़ी शामिल

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली 3 मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है। हेड कोच गौतम गंभीर ने इस सीरीज में केकेआर के 1 या दो नहीं बल्कि पूरे 5 खिलाड़ियों को शामिल किया है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
IND vs SL 2026 Series

Team India: भारतीय टीम इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही है, जहां उनका उद्घाटन मैच बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। भारत ने इस मैच को 6 विकेट से बेहद आसानी से अपना नाम कर लिया है, जिसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी चैंपियंस ट्रॉफी की चमचमाती ट्रॉफी के एक कदम करीब पहुंच गई है। टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2025 बेहद मुश्किल होने वाला है क्योंकि इस साल भारत को कई बड़ी टीमों के साथ सीरीज खेलनी हैं। वहीं, भारत को इन सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ घर में 3 मैच की टी20 सीरीज भी खेली है, जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है। गंभीर ने केकेआर के एक साथ 5 खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया है।

KKR के 5 खिलाड़ियों को मिला मौकाKKR Team India

भारत और श्रीलंका के बीच यह सीरीज दिसंबर में खेली जानी है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर के आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के एक या दो नहीं बल्कि पांच खिलाड़ियों को एक साथ मौका दे सकते हैं। इसमें मिस्ट्री स्पिनर वरुण च्रकवर्ती, तेज गेंदबाज हर्षित राणा, धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह, ऑलराउंडर रमनदीप सिंह और ऑल राउंडर वेंकटेश अय्यर जैसे शामिल हैं।

टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यभार संभालने के बाद से ही केकेआर के कई खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी गई है, जिसका ताजा उदाहरण तेज गेंदबाज हर्षित राणा और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं, जिनको गंभीर की सिफारिश के चलके ही टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया है। गंभीर केकेआर के मेंटर रह चुके हैं, जिसके चलते वह इस खिलाड़ियों को काफी करीब से जानते हैं यही कारण है कि मुख्य कोच इन खिलाड़ियों पर इतना भरोसा जता रहे हैं।

सूर्या संभालेंगे कप्तानी!

FTP की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका को दिसंबर 2026 में भारत का दौरा करना है, जिसके लिए अभी तारीख और वेन्यू का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस सीरीज में भारत के स्टार टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव कप्तानी संभाल सकते हैं। सूर्या के अंडर भारत ने अभी तक एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है। चाहे साउथ अफ्रीका में टीम की कप्तानी करना या फिर भारत में इंग्लैंड को 4-1 से पटखनी देना है बार सूर्यकुमार ने आगे आकर टीम का नेतृत्व किया है। सूर्या के कप्तानी में प्रदर्शन देखने के बाद उनका इस सीरीज में कप्तानी करना अभी से तय माना जा रहा है।

ऋतुराज की हो सकती है वापसी

टीम इंडिया की कप्तानी संभाल चुके ऋतुराज गायकवाड़ काफी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें सेलेक्टर्स टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं दे रहे हैं। अगर वह श्रीलंका सीरीज से पहले बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो फिर गौतम गंभीर उनके 15 सदस्यीय टीम में बतौर ओपनर शामिल कर सकते हैं। 28 वर्षीय ऋतुराज ने भारत के लिए 23 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.53 की औसत और 143.53 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 633 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और चार अर्धशतक शामिल है। गायकवाड़ ने भारत के लिए आखिरी मैच साल 13 जुलाई 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। इसके बाद से उनका प्रदर्शन उतना खास भी नहीं रहा था, जिसके दम पर वह टीम इंडिया (Team India) में वापसी का दावा ठोक सके।

भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह (केकेआर), रमनदीप सिंह (केकेआर), वेंकटेश अय्यर (केकेआर), हर्षित राणा (केकेआर), वरुण चक्रवर्ती (केकेआर), मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और मोहम्मद सिराज।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- भारत का दूसरा अंबाती रायुडू बनकर रह गया ये खिलाड़ी, पूरा साल बनाता है रन, फिर ICC टूर्नामेंट में नहीं मिलती जगह

ये भी पढ़ें- इन 3 कारणों से CSK के शुरू होने वाले हैं बुरे दिन, 5 साल बाद हो जाएगा पंजाब किंग्स जैसा हाल

IND vs SL Gautam Gambhir kkr team india