भारत का दूसरा अंबाती रायुडू बनकर रह गया ये खिलाड़ी, पूरा साल बनाता है रन, फिर ICC टूर्नामेंट में नहीं मिलती जगह

भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) को भारतीय सेलेक्टर्स ने आईसीसी टूर्नामेंट से पहले अचानक टीम से बाहर कर दिया था अब वही व्यवहार भारत के एक और होनहार खिलाड़ी के साथ किया जा रहा है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Sanju Samson ICC Tournament

 Ambati Rayudu: भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायुडू को उनके करियर में वह पहचान नहीं मिली, जिसके वह असली हकदार माने जाते रहे हैं। रायुडू ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, लेकिन इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में दोबारा वापसी का मौका नहीं मिला। इसी साल वनडे वर्ल्ड कप 2019 भी खेला गया था।

लेकिन तब 15 सदस्यीय दल में अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) का नाम शामिल नहीं था, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी आपत्ति भी दर्ज करवाई थी। इसके बाद वह कभी भारत के लिए वापसी नहीं कर सके थे। अब वही हाल एक और भारतीय खिलाड़ी कर साथ किया जा रहा है। लगातार रन बनाने के बावजूद उसे आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर रखा जा रहा है।

रन बनाने के बावजूद नहीं मिला मौका

Sanju Samson ICC

बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने जिस तरह से अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) को बिना किसी कारण टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया था ठीक उसी तरह केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले संजू सैमसन के साथ किया जा रहा है। भारत के लिए रनों का अंबार लगाने के बावजूद उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने को नहीं मिल रहा है। उम्मीद की जा रही थी कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 15 सदस्यीय टीम में संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया जा सकता है उस समय उन्होंने संजू की बजाय ऋषभ पंत पर दांव लगाया, जिसकी वनडे में औसत लगभग संजू के आधी है। 

मगर चीफ सेलेक्टर्स ने पंत पर अधिक भरोसा जताया था जो कि वनडे में लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी संजू को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन पूरे टूर्नामेंट वह सिर्फ बेंच पर ही बैठे दिखाई दिए थे, लेकिन ऋषभ पंत को खराब प्रदर्शन के बावजूद लगातार मौके मिलते रहे थे।

संजू के वनडे में आंकड़े बेहतर

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने वनडे में डेब्यू साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ किया था जबकि उनका आखिरी वनडे साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था। संजू ने अपने आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका में 114 गेंदों पर 108 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।

संजू ने भारत के लिए 16 वनडे की 14 पारियों में 56.66 की दमदार औसत से 510 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। भारत के इस विस्फोटक खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर 54.33, नंबर 4 पर 51, नंबर 5 पर 38.66 और नंबर 6 पर 90 की औसत से रन बनाए हैं, लेकिन इसके बावजूद उनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नहीं किया गया है।

अंबाती रायुडू बने संजू!

अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने 2019 में भारत के लिए 10 वनडे खेले थे, जिसमें उन्होंने 30.87 की औसत से 247 रन बनाए थे। लेकिन इसके बावजूद उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना गया था। अंबाती की जगह वनडे वर्ल्ड कप में विजय शंकर को स्थान दिया गया था, जिन्होंने तब भारत के लिए वनडे में 12 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 31.85 की औसत के साथ 223 रन बनाए थे।

अंबाती (Ambati Rayudu) बड़े मैचों में भारत के लिए हर बार प्रदर्शन करते आए थे, लेकिन फिर भी उन्हें सेलेक्टर्स ने मौका नहीं दिया था। अब वही संजू सैमसन के साथ किया जा रहा है। संजू के लगातार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं और अगर मौके मिल रहे हैं तो फिर उसमें भी वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- इन 3 कारणों से CSK के शुरू होने वाले हैं बुरे दिन, 5 साल बाद हो जाएगा पंजाब किंग्स जैसा हाल

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6.... ऋतुराज गायकवाड़ का तूफानी धमाल, 26 गेंदों में ठोके ताबड़तोड़ 136 रन, छक्कों की बरसात से मचाया कोहराम

team india Sanju Samson Champions trophy 2025 Ambati Rayudu