बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने! 17 सदस्यीय टीम में 6 खतरनाक स्पिनर्स को मौका
Published - 21 Feb 2025, 08:03 AM

Table of Contents
Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया (Team India) को 1-3 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया में भारत सिर्फ एक मैच जीतने में सफल रहा था तो उन्हें तीन में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही भारत को करीब एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ा था, लेकिन अब भारत के पास कंगारुओं से यह ट्रॉफी छिनने का बेहतरीन अवसर मिलने वाला है।
टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है। खास बात यह है कि इस बात भारत कंगारुओं को स्पिनर के जाल में फंसाने की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए स्क्वाड में 6 स्पिनरों को मौका दिया जा सकता है।
भारत को मिला नया कप्तान!
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट सीरीज जनवरी-फरवरी में खेली जानी है, जिसके लिए भारतीय टीम (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल या फिर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारत का टेस्ट कप्तान नियुक्त कर सकते हैं।
हालांकि, कप्तानी की रेस में सबसे आगे इस समय शुभमन गिल दिखाई दे रहे हैं जो आने वाले समय में भारत के तीनों फॉर्मेट में कप्तान बन सकते हैं। वहीं, भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाली है। जबकि ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बचाने के लिए भारत को उसी के घर में शिकस्त देनी होगी जो कि कंगारू टीम के लिए काफी चुनौती पूर्ण होना वाला है।
एक साथ खेलेंगे 6 खूंखार स्पिनर
FTP की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट सीरीज जनवरी-फरवरी 2027 में भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी, जिसमें भारत एक साथ 6 खूंखार स्पिन गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकता है। भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है, जिसके बाद कप्तान और हेड कोच ऑस्ट्रेलिया को स्पिन के जाल में फंसाने की कोशिश कर सकते हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, तनुष कोटियान समेत कई स्पिन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जिससे निपटना ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल होने वाला है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वर, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आर साई किशोर, वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह।
भारत की संभावित 17 सदस्यीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), सरफराज खान, विराट कोहली, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर साई किशोर, सौरभ कुमार, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव और अभिमन्यु ईश्वरन।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- भारत का दूसरा अंबाती रायुडू बनकर रह गया ये खिलाड़ी, पूरा साल बनाता है रन, फिर ICC टूर्नामेंट में नहीं मिलती जगह
ये भी पढ़ें- इन 3 कारणों से CSK के शुरू होने वाले हैं बुरे दिन, 5 साल बाद हो जाएगा पंजाब किंग्स जैसा हाल
Tagged:
team india shubman gill border gavaskar trohpy ind vs aus