New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/23/Hid9EvZY7uJnzPNBTKNi.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
IPL: इंडियन प्रीमियर लीग में 22 मार्च से दुनियाभर के धुरंधर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते दिखाई देंगे। इस लीग की शुरुआत केकेआर और आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबले से होगी। जबकि इस लीग में भारत का एक ऐसा खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा को दिखाता नजर आएगा, जिसने भारत के लिए डेब्यू मैच में अर्धशतक ठोका था, मगर इसके बावजूद उसे टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अब इस खिलाड़ी सिक्का आईपीएल (IPL) में खूब चलता दिखाई देता है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में लगातार खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।
बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज फैज फजल ने भारत के लिए साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। इस धाकड़ खिलाड़ी ने अपने करियर के पहले ही अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 गेंदों पर नाबाद 55 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 7 चौके और एक छक्का मारा था, लेकिन इस सीरीज के बाद उन्हें भारतीय टीम से ही ड्रॉप कर दिया गया था और उनकी इसके बाद कभी भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई थी।
फैज फजल को कभी भारत का भविष्य माना जा रहा था, लेकिन इसके बाद उन्हें कभी भारतीय टीम में वापसी का मौका नहीं मिला। फैज महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेला करते थे, जिसके लिए उन्होंने 138 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41 की औसत से 9184 रन बनाए हैं, जबकि उन्होंने आईपीएल (IPL) में राजस्थान के लिए 12 मैचों में 18 की औसत से 183 रन बनाए थे।
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन का हाल भी कुछ फैज फजल की तरह की रहा है। 23 वर्षीय इस युवा सलामी बल्लेबाज ने भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2023 की वनडे सीरीज में डेब्यू किया था, जिसके पहले मैच में उन्होंने 43 गेंदों पर नाबाद 55 रन की तूफानी पारी खेल भारत को शानदार जीत दिलाई थी। जबकि दूसरे वनडे में भी साई सुदर्शन ने 62 रन बनाकर बैक-टू-बैक दूसरा अर्धशतक ठोका था, लेकिन इस सीरीज के बाद उनकी दोबारा टीम इंडिया में वापसी नहीं हो सकी है।
मगर वह आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस के लिए अपना दम दिखाते नजर आते हैं। आईपीएल में इस खिलाड़ी सिक्का खूब चलता है। साई ने गुजरात टाइटंस के लिए अब तक 25 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 47 की दमदार औसत से 1034 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और 6 अर्धशतक ठोके हैं। इस साल भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में वह गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को सामने देख मोहम्मद शमी के फूले हाथ-पैर, मैच के पहले ही ओवर में 1-2 नहीं बल्कि फ्री के लुटा डाले इतने रन