रोहित शर्मा के साथ इन 3 खिलाड़ियों का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास लेना तय! एक को चयनकर्ता खुद करेंगे बाहर
Published - 15 Feb 2025, 09:39 AM

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बेहद खास होने वाली है। पिछले साल भारत को टी20 विश्व कप 2024 में जीत दिलाने के बाद उनका लक्ष्य इस टूर्नामेंट का खिताब टीम के नाम करना होगा। इस बीच ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है। इसके खत्म होने के बाद वह संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा टीम इंडिया के उन दो खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
Rohit Sharma समेत ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
भुवनेश्वर कुमार
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया से बाहर हुए काफी समय हो गया है। नवंबर 2022 के बाद से ही भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी है। प्रदर्शन ग्राफ में गिरावट आने की वजह से भुवनेश्वर कुमार को टीम से बाहर होना पड़ा। वहीं, अब अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा जैसे खूंखार युवा खिलाड़ियों की एंट्री ने उनकी वापसी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए हैं। ऐसी अटकलें हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। अगर उनके क्रिकेट करियर पर नजर डाली जाए तो भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट मैच में 63 विकेट झटकी है। जबकि 121 एकदिवसीय मुकाबलों में उनके नाम 141 विकेट दर्ज हैं। 87 टी20 इंटरनेशनल वह 90 विकेट लेने में कामयाब हुए।
मोहम्मद शमी
इस सूची का दूसरा अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का है। 34 वर्षीय खिलाड़ी की लगभग एक साल के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। साल 2023 में भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान उनके टखने में चोट आ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। वहीं, अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से एक महीने पहले ही मोहम्मद शमी ने वापसी की है। हालांकि, इस बीच कहा जा रहा है कि टूर्नामेंट खत्म होने के बाद वह संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। उम्र और फिटनेस को देखते हुए वे अपने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को विराम दे सकते हैं। मोहम्मद शमी ने अपने 12 साल के क्रिकेट करियर में भारत के लिए 64 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके हाथ 229 विकेट लगी। 103 वनडे में उन्होंने 197 विकेट ली और 25 टी20 में वह 27 विकेट निकाल पाए।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4... वनडे में 365 रन की रिकॉर्ड साझेदारी, वेस्टइंडीज के इन दो बल्लेबाजों ने रचा नया इतिहास
Tagged:
Champions trophy 2025 Mohammed Shami bhuvneshwar kumar Rohit Sharma