6,6,6,6,6...वेस्टइंडीज के इन दो धाकड़ बल्लेबाजों ने मचाया कहर, वनडे में जोड़ डाले 372 रनों की ऐतिहासिक पार्टनरशिप

Published - 15 Feb 2025, 06:10 AM

6,6,6,6,6...West Indies के इन दो धाकड़ बल्लेबाजों ने मचाया कहर, वनडे में जोड़ डाले 372 रनों की ऐतिहा...
6,6,6,6,6...West Indies के इन दो धाकड़ बल्लेबाजों ने मचाया कहर, वनडे में जोड़ डाले 372 रनों की ऐतिहासिक पार्टनरशिप Photograph: (Google Images)

वेस्टइंडीज (West Indies) क्रिकेट टीम को सबसे एंटरटेनिंग टीमों में से एक है. इस टीम के खिलाड़ियों की खास बात यह कि चले तो चांद और ना चले शाम तक. जी, हां आपको यह बात छोड़ा अटपटी लग सकती है. लेकिन सोलह आने सच है. बातसाल 2019 की है. जब वेस्टइंडीज का सामना टी20 में इंग्लैंड से हुआ तो यह टीम मात्र 49 रनों पर ढेर हो गई.

जिसके बाद वेस्टइंडीज की काफी किरकिरी हुई थी. मगर, वेस्टइंडीज को हलके में नहीं लिया जा सकता है. हम आपको इस लेख में 2 ऐसे धुरंधर खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं. जिन्होंने 372 रनों की पार्टनशिप कर इतिहास रच दिया था और जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को ऐसा जख्म दिया जिसे वह आज नहीं भुला पाएं होंगे.

West Indies के इन 2 खिलाड़ियों ठोक दिए 372 रन

West Indies के इन 2 खिलाड़ियों ठोक दिए 372 रन
West Indies के इन 2 खिलाड़ियों ठोक दिए 372 रन Photograph: ( Google Image )

फिलहाल वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम पहले जैसे नजर नहीं आती है. एक समय था. जब इस टीम में क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो जैसे मैन विनर खिलाड़ियों की भरमार थी. इन घाकड़ प्लेयर्स के संन्यास लेने के बाद टीम पूरी करह बिखर सी गई है. लेकिन, भूतकाल में में खेले गए यादगार मैचों को मिटाया नहीं जा सकता है.

बात साल 2015 में खेले आईसीसी वर्ल्ड कप की है. इस टूर्नामेंट के 15वें मुकाबले में वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे (West Indies vs Zimbabwe) का आमना सामना हुआ.वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की. पारी की शुरुआत करने आए ड्वोन स्मिथ अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य के स्कोर पर वापस लौट . मैदान पर सन्नाटा सा पसर गया.

उसके बाद क्या, उसकी कल्पना शायद किसी ने भी नहीं की होगी. क्रिस गेल और मार्लेन सैमुअल्स ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को ऐसा धोया कि शायद धोबी भी कपड़ो को भी इतनी बुरी तरह से नहीं धोता होगा. दोनों खिलाड़ियो के बीच रिकॉर्डतोड़ 372 रनों की एतिहासिक पार्टनरशिप हुई.

मार्लेन सैमुअल्स का शतक तो क्रिस गेल ठोक दिया दोहरा शतक

क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स जिम्बाब्वे पर बुरी तरह से बरसे और जमकर कुटाई की. क्रिस गेल ने मात्र 147 गेंदों का सामना किया और 215 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान पारी में चौके कम छक्के की बरसात देखने को मिली.

गेल ने कुल 10 चौके और 16 छक्के लगाए. वहीं दूसरे छोर पर मार्लन सैमुअल्स ने उनका बखूबी साथ निभाया. वह 133 रन बनाकर नाबाद लौटे.वेस्टइंडीज (West Indies) ने मुकाबले को डकवस लुईस के नियम से 73 रनों से जीत लिया.

West Indies vs ZIM
West Indies vs ZIM

यह भी पढ़े: दिल्ली कैपिटल्स ने भी RCB के बाद अपने नए कप्तान के नाम का कर दिया खुलासा, इस दिग्गज खिलाड़ी पर जताया भरोसा

Tagged:

chris gayle west-indies
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.