सुरेश रैना की प्लेइंग 11 चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच के लिए भारत की प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, केएल राहुल-शमी समेत इन खिलाड़ियों को जगह नहीं
Published - 14 Feb 2025, 09:45 AM

Table of Contents
Suresh Raina: चैंपियंस ट्रॉफी अब से बस 5 दिन बाद शुरू होने जा रही है। लेकिन टीम इंडिया अपने टूर्नामेंट का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। जसप्रीत बुमराह इस ICC टूर्नामेंट में नहीं खेलने जा रहे हैं। पीठ की चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
बुमराह की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी दूसरे सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर होगी। लेकिन दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने मेगा टूर्नामेंट के लिए आदर्श प्लेइंग इलेवन में शमी को जगह नहीं दी है। इतना ही नहीं उन्होंने कई अन्य सीनियर खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया है। ऐसे में आइए आपको उनकी प्लेइंग 11 के बारे में बताते हैं...
Suresh Raina ने शमी को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से किया बाहर
दरअसल, हाल ही में टीम इंडिया के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina') ने स्टार स्पोर्ट्स में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान किया। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में रैना ने अपनी आदर्श प्लेइंग इलेवन चुनी। उनके प्लेइंग में सबसे बड़ा चयन तेज गेंदबाजी को लेकर रहा, जिसमें उन्होंने मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को मौका दिया। उन्होंने तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर हार्दिक पांड्या को मौका दिया।
हर्षित राणा को मौका देने के पीछे बताई ये वजह
मोहम्मद शमी की जगह हर्षित राणा को तरजीह दिए जाने पर सुरेश रैना(Suresh Raina') ने कहा-"राणा विविधता प्रदान करते हैं, उनके पास धीमी बाउंसर है और वह इसे स्विंग भी कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या अहम भूमिका निभाएंगे, हमने अभी तक उनका ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया है।"
कुलदीप यादव ट्रंप कार्ड
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कुलदीप यादव को टीम का ट्रंप कार्ड बताया। उन्होंने कहा कि अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा बीच के ओवरों में गेंदबाजी करेंगे, जबकि कुलदीप यादव विकेट लेने की भूमिका निभाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ कमाल कर सकते हैं कुलदीप
रैना ने कहा- "आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में कुलदीप यादव की भूमिका काफी अहम होने वाली है। अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा बीच के ओवरों में स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को रोक सकते हैं। वहीं कुलदीप यादव खास तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ मिस्ट्री स्पिन से कमाल कर सकते हैं। क्योंकि बल्लेबाज उनके खिलाफ रिवर्स स्वीप ज्यादा खेलते हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज ज्यादा हैं। कुलदीप यादव जिस तरह का दबाव बनाते हैं, उससे बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने पर मजबूर हो जाते हैं।"
Suresh Raina द्वारा चुनी गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर