रजत पाटीदार नहीं बल्कि ये 3 खिलाड़ी थे कप्तान के असली दावेदार, लेकिन फ्रेंचाइजी ने दिखा दिया ठेंगा, लिस्ट में भुवी भी शामिल

Published - 14 Feb 2025, 10:21 AM

RCB got 440 volt shock after captain was announced  important player Asha Sobhana ruled out of WPL 2...

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। 31 वर्षीय बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को अगले संस्करण के लिए टीम की कमान सौंपी गई है। सिर्फ तीन सीजन खेलने वाले इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जहां कुछ प्रशंसक उनके कप्तान बनने से खुश हैं तो वहीं कुछ फैंस आरसीबी के इस फैसले से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं। दरअसल, टीम में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो बैंगलुरु के लिए कप्तान की भूमिका निभा सकते थे। तो आइए एक नजर डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जो रजत पाटीदार (Rajat Patidar) से बेहतर कप्तान साबित हो सकते थे...

रजत पाटीदार नहीं बल्कि ये 3 खिलाड़ी थे कप्तान के असली दावेदार

Rajat Patidar New Captain

क्रुणाल पंड्या

भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 5.75 करोड़ रुपए देकर अपने खेमे में शामिल किया था। कयास लगाए जा रहे थे कि वह अगले सीजन के लिए टीम के कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में उनके पास कप्तानी का काफी अनुभव है। रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हज़ारे ट्रॉफी में क्रुणाल पंड्या ने वडोदरा टीम की कप्तानी की हुई है। उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था। हाल ही में बतौर कप्तान उन्होंने वडोदरा को विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि क्रुणाल पंड्या को आरसीबी की बागडोर मिल सकती है।

भुवनेश्वर कुमार

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) से बेहतर कप्तानी विकल्प हो सकते थे। वह पहले भी आईपीएल में कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं। आठ मुकाबलों में वह सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा घरेलू स्तर पर भी उन्होंने उत्तर प्रदेश टीम की कमान संभाली है। ऐसा कहा जा रहा था कि भुवनेश्वर कुमार के कप्तानी के अनुभव के बाद वह आरसीबी के कप्तान बन सकते हैं। 35 वर्षीय गेंदबाज के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 176 मुकाबलों में 7.56 की औसत से 181 विकेट झटकी है।

विराट कोहली

इस सूची में तीसरा नाम धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का है। 36 वर्षीय खिलाड़ी ने लंबे समय तक आरसीबी की कमान संभाली है। कुछ समय पहले तक खबरे आ रही थी कि फ्रेंचाइजी उन्हें दोबारा कप्तान नियुक्त कर सकती है। लेकिन रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को यह पद सौंपकर बैंगलुरु टीम मैनेजमेंट ने हर किसी को चौंका दिया। साल 2011 में विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स की बागडोर मिली थी। उनकी अगुवाई में टीम ने 143 मैच खेले, जिसमें से 66 मैच में उसके हाथ जीत लगी। जबकि 70 मुकाबलों में फ्रेंचाइजी को हार का मुंह देखना पड़ा।

यह भी पढ़ें: पंत या केएल राहुल? चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किस विकेटकीपर को मिलेगा मौका, गौतम गंभीर ने खुद किया नाम का खुलासा

यह भी पढ़ें: RCB ने किया नए कप्तान का ऐलान, विराट या क्रुणाल नहीं बल्कि इस 31 साल के खिलाड़ी को बनाया IPL 2025 में नया कप्तान

Tagged:

Rajat Patidar bhuvneshwar kumar Virat Kohli Krunal Pandya RCB IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.