IPL 2025 के लिए RCB की प्लेइंग-XI आई सामने, ये खूंखार खिलाड़ी हुआ बाहर, तो रजत की कप्तानी में विराट समेत इन 11 को मौका
Published - 13 Feb 2025, 10:34 AM

Table of Contents
RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होने की उम्मीद जताई जा रही है, जबकि इसका खिताबी मुकाबला 25 मई को खेला जा सकता है। इससे पहले आरसीबी ने 13 फरवरी को नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। इस सीजन आरसीबी (RCB) को खिताब जिताने की जिम्मेदारी रजत पाटीदार को सौंपी गई है। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी में इस बार विराट कोहली समेत एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं, जो किसी भी टीम को आसानी से हराने का दम रखती है। वहीं, इसकी प्लेइंग इलेवन भी सामने आ चुकी है। जबकि एक खूंखार खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकता है।
रजत संभालेंगे कप्तानी
रजत पाटीदार को आरसीबी (RCB) का नया कप्तान नियुक्त किया गया है, जिसकी आधिकारिक घोषणा आरसीबी टीम प्रबंधन ने 13 फरवरी को कर दी है। रजत पाटीदार के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है। उन्होंने अपनी घरेलू टीम मध्य प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल में पहुंचाया था। उनकी कप्तानी में मप्र ने 9 में से 8 मैचों में शानदार जीत दर्ज की थी, जिसके बाद उन्हें कप्तान बनाया गया है। विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या जैसे अनुभवी कप्तान टीम में शामिल होने के बाद भी आरसीबी (RCB) में रजत पाटीदार को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
पाटीदार के कप्तान बनने के बाद आरसीबी के खिताब जीतने की उम्मीद भी काफी बढ़ गई हैं क्योंकि उन्होंने 16 टी20 मैचों में घरेलू टीम की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 12 में जीत और सिर्फ 4 गंवाए हैं। उनके इन आंकड़ों के बाद उम्मीद की जा रही है कि वह आरसीबी के 17 साल के सूखे को 18वें साल में खिताब जीतकर खत्म कर देंगे।
वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज
आरसीबी (RCB) ने इस बार के मेगा ऑक्शन में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया है, जिसके बाद उनके खिताब जीतने की उम्मीद भी बढ़ गई है। अगर शुरुआती प्लेइंग इलेवन की बात करें तो, पारी की शुरुआत करने का जिम्मा विराट कोहली के साथ इंग्लैंड के फिल साल्ट को सौंपा जा सकता है। जबकि नंबर तीन पर देवदत्त पडिक्कल एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। वहीं, कप्तान रजत पाटीदार नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं।
पारी का शानदार अंत करने के लिए लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या और टिम डेविड जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। खास बात यह है कि शुरुआत में झटके लगने के बाद जहां पहले आरसीबी की बल्लेबाजी ढह जाती थी उनकी यह समस्या इस साल खत्म होती दिखाई दे रही है क्योंकि क्रुणाल पंड्या तेजी से रन बनाने के साथ-साथ पारी को संभालने का काम भी बखूबी निभाते हैं।
गेंदबाजों की भरमार
जहां पहले आरसीबी (RCB) गेंदबाजों के विकल्प की तलाश किया करती थी, तो इस बार उनकी इस समस्या का हल हो चुका है। आरसीबी की शुरुआती प्लेइंग इलेवन में भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज गेंदबाजी आक्रमण को लीड करते दिखाई दे सकते हैं, तो वहीं, युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल भी नई गेंद से विकेट चटकाने का कार्य अच्छी तरह निभाने में सक्षम हैं। वहीं, श्रीलंका के नुवान तुषारा को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, जिनकी सटीक यॉर्कर बड़े से बड़े बल्लेबाज का स्टंप उड़ाने का दम रखती है।
स्पिनर में स्टार खिलाड़ी शामिल
स्पिन विभाग की जिम्मेदारी युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा के साथ क्रुणाल पंड्या संभालते दिखाई देंगे। जबकि लियाम लिविंगस्टोन भी ऑफ और लेग स्पिन को बखूबी डाल सकते हैं, जिसका फायदा यकीनन कप्तान रजत पाटीदार मैच के दौरान उठा सकते हैं। हालांकि, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के चलते इस बार RCB में सीजन मिस कर सकते हैं, जिनकी कमी इस टीम को जरूर खलने वाली है क्योंकि उनकी मौजूदगी में टीम का बॉलिंग अटैक और मजबूत हो सकता था।
RCB की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और नुवान तुषारा।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की प्लेइंग-XI आई सामने, शमी-पंत समेत ये खिलाड़ी हुए बाहर
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इस खिलाड़ी को बाहर करेंगे कप्तान रोहित शर्मा, फिर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका!
Tagged:
Rajat Patidar RCB Playing XI Virat Kohli IPL 2025