चोटिल शुभमन गिल की जगह BGT 2024-25 में लेंगे ये 3 खूंखार बल्लेबाज, एक तो 2 साल बाद करेगा एंट्री

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शुरू होने से पहले भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। वाका में एक अभ्यास मैच के दौरान फील्डिंग करते समय उनकी उंगली में चोट आ गई है, जिसकी वजह से उनका खेल पाना मुश्किल लग रहा है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shubman Gill (1)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शुरू होने से पहले भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। वाका में एक अभ्यास मैच के दौरान फील्डिंग करते समय उनकी उंगली में चोट लग गई है, जिसके चलते उनके पर्थ टेस्ट मैच से बाहर होने की संभावनाएं जताई जा रही है। फिलहाल, बीसीसीआई की मेडिकल टीम शुभमन गिल पर नजर बनाए हुए है। भारतीय बोर्ड जल्द ही इस पर फैसला लेगा कि वह पहले मैच का हिस्सा होंगे या नहीं। ऐसे में आइए जानते हैं कि पर्थ टेस्ट मैच से पहले अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) फिट नहीं होते हैं तो कौन से तीन खिलाड़ी उनकी जगह ले सकते हैं….

आस्ट्रेलिया के खिलाफ ये 3 खूंखार खिलाड़ी ले सकते हैं शुभमन गिल की जगह 

चेतेश्वर पुजारा 

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की ढाल कहे जाने वाले धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को पिछले एक साल से भारतीय चयनकर्ता नजरअंदाज कर रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। हालांकि, अब उन्होंने एक बार फिर घरेलू और काउंटी क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 234 रनों की धुआंधार पारी खेलकर वापसी का दरवाजा खटखटाया।


अजिंक्य रहाणे 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया है। चयनकर्ताओं के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया। दरअसल, पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने रन बनाने के लिए बहुत संघर्ष किया।

ऐसे मे इए टीम इंडिया मैनेजमेंट ने अजिंक्य रहाणे को नजरअंदाज कर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया। हालांकि, अब शुभमन गिल (Shubman Gill) के चोटिल हो जाने के बाद उनके पास वापसी करने का अच्छा मौका है। भारत के लिए वह 85 टेस्ट मैच में 12 शतक और 26 अर्धशतक की मदद से 5077 रन बना चुके हैं। 


हनुमा विहारी 

पिछले दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे आक्रामक बल्लेबाज हनुमा विहारी को भी शुभमन गिल (Shubman Gill) के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में चुना जा सकता है। 31 वर्षीय बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद से ही उन्हें टीम में शामिल करने की मांग की जा रही है। 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 16 टेस्ट मैच में 839 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनका ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर प्रदर्शन भी शानदार रहा है। बता दें कि हनुमा विहारी को जुलाई 2022 के बाद से ही टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। 

यह भी पढ़ें: 400 रन बनाने वाला ये बल्लेबाज करेगा रोहित शर्मा को रिप्लेस, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से 10 दिन पहले अचानक लिया गया फैसला

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा पहले 2 टेस्ट से बाहर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नई टीम का ऐलान, बुमराह कप्तान तो ये फ्लॉप खिलाड़ी उपकप्तान

team india ind vs aus shubman gill Hanuma Vihari BGT 2024-25