400 रन बनाने वाला ये बल्लेबाज करेगा रोहित शर्मा को रिप्लेस, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से 10 दिन पहले अचानक लिया गया फैसला

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय भारत में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए वह टीम इंडिया के साथ कांगरू दौरे पर नहीं   गए हैं।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Yashvardhan Dalal,  Rohit Sharma , Team India

Rohit Sharma: रोहित शर्मा इस समय भारत में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए वह टीम इंडिया के साथ कांगरू दौरे पर नहीं   गए हैं। खबर है कि वह पहले दो मैच हारकर टॉफी मिस कर सकते हैं। खबर है कि वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण यहां मैच नहीं खेलेंगे। 

ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह टेंशन की बात है क्योंकि रोहित कप्तान होने के साथ-साथ शानदार ओपनर बल्लेबाज भी हैं। लेकिन भारत की टीम और प्रशंसकों को घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि रणजी ट्रॉफी मेन में एक होनहार बल्लेबाज का बेहद खतरनाक प्रदर्शन देखने को मिला, जो हिटमैन की जगह ले सकता है। कौन है यह खिलाड़ी, आपको बताते हैं

Rohit Sharma की जगह ले सकता है टीम इंडिया  में   यह खिलाड़ी

 Yashvardhan Dalal,  Rohit Sharma , Team India

दरअसल, अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी में हरियाणा की ओर से खेलते हुए यशवर्धन दलाल ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक पूरे टूर्नामेंट में कोई नहीं कर पाया। मुंबई के खिलाफ 428 रन बनाकर यशवर्धन ने इतिहास रच दिया है। हरियाणा की तरफ से ओपनिंग करने उतरे यशवर्धन दलाल ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 465 गेंदें खेलते हुए 428 रन बनाए, जिसमें 46 चौके और 12 छक्के शामिल रहे। हरसियाना के लाल ने यह प्रदर्शन ऐसे समय में किया है, जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को नाम  बॉर्डर गाकर ट्रॉफी के पहले दो मैच मिस करने की बात कही जा रही है।

यशवर्धन दलाल का शानदार प्रदर्शन

यशवर्धन के इस प्रदर्शन पर टीम इंडिया के चयनकर्ता की नजर जरूर जाएगी। इस तरह अगर बीसीसीआई के चयनकर्ता रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में यशवर्धन दलाल को ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है। बताते चलें कि हरियाणा के इस खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले समीर रिजवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रिजवी ने पिछले सीजन में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ महज 266 गेंदों पर 312 रन बनाए थे, जो इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर था, अब यशवर्धन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है।

कौन हैं यशवर्धन दलाल

यशवर्धन दलाल हरियाणा के झज्जर शहर से ताल्लुक रखते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ ही वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। दलाल पहली बार तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने अंडर-16 लीग मैच में 237 रन बनाए थे। इसके बाद यशवर्धन ने कूच बिहार ट्रॉफी (अंडर-19) में भी हरियाणा के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं। आंकड़ों के मुताबिक यशवर्धन ने 112 प्रोफेशनल मैचों में 4682 रन बनाए हैं और 65 विकेट भी लिए हैं। उनके नाम 11 शतक और 28 अर्धशतक हैं।

ये भी पढ़िए  :मोहम्मद सिराज पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अचानक BGT से हुए बाहर, रिप्लेस करेगा 448 विकेट लेने वाला गेंदबाज

 

team india Rohit Sharma