बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs NZ) खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली ये सीरीज भारतीय टीम के लिए बहुत ही अहम साबित हो जाती है।
सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया से इस सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल की जोड़ी ओपनिंग करती नजर नहीं आएगी। उनकी जगह नई जोड़ी इस सीरीज में भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी करेगी। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है।
यह भी पढ़िए- अपने इन 3 चहेतों का करियर बनाने में लगे हुए Gautam Gambhir, जमकर कर रहे हैं भेदभाव
IND vs NZ सीरीज में नहीं होगी रोहित-जयसवाल की जोड़ी!
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल सलामी जोड़ी के तौर पर नहीं खेलेंगे। उनकी जगह नई जोड़ी को टीम इंडिया की तरफ से मैदान पर उतारा जाएगा। इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल और के एल राहुल टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। शुभमन गिल और के एल राहुल दोनों ही पहले भी टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल चुके हैं।
IND vs NZ सीरीज में क्यों नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा?
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले खबरों की मानें तो कप्तान रोहित शर्मा टीम से नाम वापस ले सकते हैं। खबरों के अनुसार रोहित शर्मा की पत्नि रितिका दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं जिसके चलते रोहित इस सीरीज (IND vs NZ) से नाम वापस ले सकते हैं। तो ऐसे में सवाल ये भी खड़ा होता है कि अगर वो सीरीज से नाम वापस ले लेते हैं तो उनकी जगह टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा। टीम इंडिया में कई विकल्प मौजूद हैं जो कप्तानी कर सकते हैं। ऋषभ पंत, के एल राहुल, जसप्रीत बुमराह में से किसी एक खिलाड़ी को ऐसी स्तिथि में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
IND vs NZ सीरीज में जयसवाल को मिलेगा आराम
यशस्वी जयसवाल बीते काफी समय से टीम इंडिया के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं जिसके चलते उन्हें इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है। न्यूजीलैंड सीरीज (IND vs NZ) के बाद भारत को बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। इसी के चलते कहा जा रहा है कि जायसवाल को इस सीरीज में आराम दिया जाएगा ताकि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तरोताजा रहें। आपको बता दें जयसवाल इस साल कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। भारत के लि इस साल उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
यह भी पढ़िए- बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए कंफर्म हुई Mayank Yadav की टिकट? ऑस्ट्रेलिया की भरेंगे उड़ान, इस दिग्गज ने दी नई अपडेट