टीम इंडिया को इस साल के अंत में बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ा सवाल ये है कि चौथे तेज गेंदबाज के रूप में किस गेंदबाज का चयन होगा। इस जगह के लिए कई दावेदार नजर आ रहे हैं। तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) भी उन्हीं दावेदारों में से एक हैं।
मयंक यादव (Mayank Yadav) को लेकर कई लोगों का मनना है कि वो जिस गति से गेंदबाजी करते हैं ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में चौथे गेंदबाज के तौर पर उनके सेलक्शन पर सवाल खड़े किए हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने मयंक के सेलेक्शन को लेकर क्या कहा है।
यह भी पढ़िए- Champions Trophy 2025 के लिए फाइनल हुआ वेन्यू, पाकिस्तान नहीं बल्कि इस देश में भारत खेलेगा अपने सभी मैच
BGT 2024/25 के लिए होगा Mayank Yadav का चयन!
टीम इंडिया को इस साल के अंत में बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी केलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। इस सीरीज के लिए लगभग पूरी भारतीय टीम तो तय नजर आ रही है। लेकिन चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में किसे शामिल किया जाएगा इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। न्यूजीलैंड सीरीज में प्रदर्शन के आधार पर इस बात का फैसला किया जा सकता है।
लेकिन क्या मयंक यादव (Mayank Yadav) को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर उनकी रफ्तार टीम इंडिया के लिए कारगर साबित हो सकती है। लेकिन वो अभी इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं और उनके पास ज्यादा अनुभव नहीं तो ऐसे में उनको चुनना कहीं टीम इंडिया को भारी ना पड़ जाए।
आर पी सिंह ने दिया Mayank Yadav को लेकर बड़ा बयान
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और टी20 विश्व कप 2007 विजेता टीम का हिस्सा रहे आर पी सिंह ने जियोसिनेमा पर इस बारे में बात करते हुए कई बड़ी बातें कहीं हैं। मयंक यादव (Mayank Yadav) को बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में शामिल किए जाने को लेकर उन्होंने इसे जल्दबाजी करार दिया। उनके मुताबिक मयंक के लिए इस समय अपनी फिटनेस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है और बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में उनका सेलेक्शन थोड़ी जल्दबाजी होगी। उन्होंने अभी बहुत कम प्रोफेशनल मैच खेले हैं जिसके चलते उनका अनुभव भी कम है।
Mayank Yadav को करना होगा वर्क लोड मैनेज
तेज गेंबाज के तौर पर वर्क लोड मैनेज करना सबसे बड़ी जिम्मेदारी हो जाती है। किसी भी तेज गेंदबाज को फिटनेस बनाए रखने के लिए अपना वर्क लोड मैनेज करना बहुत जरूरी हो जाता है। वरना चोट के चलते करियर खत्म होने में देर नहीं लगती है। मयंक यादव (Mayank Yadav) इंजरी के बाद ही वापसी कर रहे हैं और पहले मैच में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है। आर पी सिंह के मुताबिक किसी गेंदबाज को वर्क लोड मैनेजमेंट गेंदबाजी में नहीं करना चाहिए बल्कि जिम सेशन में करना चाहिए। उन्होंने कहा मयंक यादव (Mayank Yadav) के पास गति है और तेज गेंदबाज के लिए ये एक बहुत अच्छा पहलू है लेकिन उन्हें इशपर निरंतर काम करते रहना होगा और अभी उनको बहुत कुछ सीखना है।
यह भी पढ़िए- अपने चेले का करियर बचाने के लिए Gautam Gambhir ने चढ़ाई इस खूंखार खिलाड़ी की बलि, बना हुआ था टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी