Champions Trophy 2025 के लिए फाइनल हुआ वेन्यू, पाकिस्तान नहीं बल्कि इस देश में भारत खेलेगा अपने सभी मैच

रोहित शर्मा की कप्तानी में हाल ही में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 अपने नाम किया है। टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद अब रोहित शर्मा एंड कंपनी की निगाहें साल 2025 में होने वाली चैम्पियन्स ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)...

author-image
CAH Cricket
New Update
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में हाल ही में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 अपने नाम किया है। टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद अब रोहित शर्मा एंड कंपनी की निगाहें साल 2025 में होने वाली चैम्पियन्स ट्रॉफी पर बनी हुई हैं। चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 के लिए वेन्यू पाकिस्तान रहेगा लेकिन वैश्विक स्तर पर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2005/06 से पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है।

अब आगामी चैम्पियन्स ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भी इसके आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इसी के चलते अब खबर सामने आ रही है कि आईसीसी ने फाइनल मुकाबले के लिए नए वेन्यू की तलाश कर ली है। आइए जानते हैं कहां होगा चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला। 

यह भी पढ़िए- Champions Trophy के लिए ऐसी होगी भारत की टीम, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, तो ये 4 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे ICC टूर्नामेंट

पाकिस्तान में भारत नहीं खेलेगा Champions Trophy 2025 

https://hindi.cricketaddictor.com/cricket-news/15-member-team-india-will-be-like-this-for-new-zealand-test-hardik-pandya-likely-to-retrun-7292200

इस बार भारत के पड़ेसी देश पाकिस्तान में चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) होनी है। लेकिन भारतीय टीम देश के निजी कारणों के चलते पाकिस्तान नहीं जा सकती है। जिसके चलते अब आईसीसी ने चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए वेन्यू में बदलाव करने का फैसला किया है।

सामने आई खबर के मुताबिक अगर टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचती है तो ये मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन अगर भारत फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाती है तो वेन्यू में बदलाव नहीं होगा और मैच लाहौर में ही खेला जाएगा।

Champions Trophy 2025 के लिए क्या बोला पाकिस्तान

Champions Trophy 2025

बीसीसीआई की तरफ से साफ कर दिया गया है कि चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के मैचों के लिए हाइब्रिड मॉडल के तहत मैच करवाए जाए ताकि भारत अपने मुकाबले यूएई में खेले। राजनीतिक विवाद के चलते भारतीय टीम ने साल 2005/06 से पाकिस्तान का कोई भी दौरा नहीं किया है।

इसी बीच, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को भरोसा जाताया है कि बीसीसीआई आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजेगा। नकवी ने कहा, "भारतीय टीम को आना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि वे यहां आना रद्द करेंगे या स्थगित करेंगे और हमें विश्वास है कि हम पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों की मेजबानी करेंगे।"

19 फरवरी से शुरू होगी Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025

चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरूआत 19 फरवरी से होगी तो वहीं फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  की तरफ से आईसीसी को इस टूर्नामेंट को लेकर ड्राफ्ट शेड्यूल बेज दिया गया है। पाकिस्तान ने चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए लाहौर, रावलपिंडी और करांची के मैदानों को चुना है।

सभी टीमों के बीच टूर्नामेंट के मुकाबले इन जगह पर ही खेले जाएंगे। हालांकि टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत यूएई में खेलेगी। टीम इंडिया अगर फाइनल तक का सफर तय करती है तो फाइनल लाहौर की बजाय दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 

यह भी पढ़िए- न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय Team India, 6 साल बाद इस दिग्गज की वापसी, केएल राहुल पर बड़ा फैसला

bcci team india Champions trophy 2025