इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए लॉर्ड्स जाएंगे ये 18 भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान, बुमराह उपकप्तान

Published - 21 Jan 2025, 07:03 AM

IND vs ENG Test Series

Rohit Sharma: 22 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20आई मैच की सीरीज की शुरुआत होगी। जबकि 6 फरवरी से दोनों टीमों के बीच तीन वनडे सीरीज खेली जाएगी। वहीं, इस साल भारत को इंग्लैंड का दौरा भी करना है, जहां दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 20-24 जून को हेडिंग्ले कार्नेगी स्टेडियम में होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरे पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम की कमान सौंपी जा सकती है, तो वहीं मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस दौरे पर उप कप्तान बनाया जा सकता है।

रोहित को मिल सकती है कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से करारी शिकस्त झेलने के बाद भारत का यह पहला टेस्ट दौरा होने वाला है। वहीं, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के च्रक की शुरुआत भी इसी दौरे से टीम इंडिया करेगी। ऐसे में भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है, जिसके चलते बीसीसीआई अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस दौरे पर टीम इंडिया की कमान सौंपी सकती है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप होने के बाद 11 जनवरी 2025 को मुंबई में आयोजित समीक्षा बैठक में रोहित (Rohit Sharma) ने साफ कर दिया था कि 3 महीने के अंदर कप्तानी छोड़ देंगे, लेकिन बीसीसीआई इस दौरे के लिए रोहित शर्मा को मनाकर कप्तान बनाकर इस दौरे के लिए रवाना कर सकती है।

बुमराह को मिल सकती है उप कप्तानी

इंग्लैंड में खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उप कप्तान बना सकते हैं। बुमराह ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ और सिडनी में टेस्ट की कमान संभाली थी, जहां पर्थ में भारत ने 295 रन की शानदार जीत हासिल की थी, जबकि सिडनी टेस्ट में चोटिल होने के बाद वह सिर्फ 10 ओवर ही फेंक सके थे, जिसके बाद भारत को इस मुकाबले को गंवाना पड़ा था। सिडनी टेस्ट से कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ने खुद को ही ड्रॉप कर लिया था, जिसके बाद उप कप्तान बुमराह को कप्तान बनाया गया था, लेकिन इस दौरे पर बुमराह उप कप्तान ही भूमिका निभा सकते हैं साथ ही तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कर सकते हैं।

कहां-कहां होने टेस्ट मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 20-24 जून को हेडिंग्ले कार्नेगी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट की मेजबानी की जिम्मेदारी 2-6 जुलाई को एजबेस्टन को सौंपी जाएगी। वहीं, तीसरा टेस्ट मैच 10-14 जुलाई को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर खेला जाएगा। चौथे टेस्ट में दोनों टीमें 23-27 जुलाई को मैनचेस्टर स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड भिड़ेंगी। जबकि इस सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच द ओवल में खेला जाएगा।

भारत की 18 सदस्यीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, आकाश दीप और अभिमन्यु ईश्वरन।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के सिडनी रवाना होंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, वहां कंगारुओं के खिलाफ खेलेंगे 3 ODI, करुण नायर को मौका

ये भी पढ़ें- IND vs ENG Match Preview: गौतम गंभीर के गढ़ में आए अंग्रेज, पहला T20 होगा हैरतअंगेज, जानिए मुकाबले से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

Tagged:

Rohit Sharma jasprit bumrah IND vs ENG test
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर