ऑस्ट्रेलिया के सिडनी रवाना होंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, वहां कंगारुओं के खिलाफ खेलेंगे 3 ODI, करुण नायर को मौका

टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदलना लेने का शानदार मौका होगा। करुण नायर (Karun Nair)को भी इस दौरे पर मौका मिल सकता है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
IND vs AUS ODI Series

Karun Nair: ऑस्ट्रेलिया में मिली 1-3 से करारी शिकस्त के बाद भारत के पास उन्हें उन्हीं के घर में हराने का सुनहरा मौका होने वाला है। टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के पास वनडे सीरीज में उन्हें परास्त करने का शानदार अवसर होगा। इस दौरे पर करुण नायर (Karun Nair) को टीम में मौका मिल सकता है, जबकि कई धुरंधर खिलाड़ी भी इस 3 मैच की वनडे सीरीज में अपनी जगह पुख्ता कर सकते हैं। विराट कोहली का नंबर तीन पर खेलना तय माना जा रहा है, जबकि कप्तान रोहित शर्मा इस दौरे पर बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी सेवाएं दे सकते हैं।

कंगारुओं को हराने का शानदार मौकाTeam India

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 1-3 से हार के बाद बीसीसीआई सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 10-सूत्रीय दिशा-निर्देश नीति जारी की थी। जबकि टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया को हराने का शानदार मौका होगा। इस दौरे पर टीम इंडिया नए कप्तान के नेतृत्व में उतर सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई चयनकर्ता इस दौरे के लिए शुभमन गिल को कप्तान बना सकती है। जबकि करुण नायर को भी मौका मिलेगा। बता दें कि, यह सीरीज अक्टूबर-नवंबर 2025 को खेली जाएगी। टीम इंडिया को इस दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20आई मैच की सीरीज खेलनी है।

वनडे सीरीज खेल सकते हैं रोहित

टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कप्तानी छोड़ सकते हैं। 11 जनवरी को मुंबई में आयोजित समीक्षा बैठक में कप्तान रोहित शर्मा ने पदाधिकारियों को साफ कर दिया था वह 2 से 3 महीने तक टीम इंडिया के कप्तान रहेंगे, इसके पहले वह भविष्य कप्तान की तलाश कर सकते हैं ताकि वह खुद नए कप्तान को कप्तानी के दांव पेंच सीखा सके। हालांकि, खबरें यह भी हैं कि रोहित इस सीरीज में बतौर खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं। रोहित इस दौरे पर वनडे सीरीज में बतौर ओपनर उतर सकते हैं।

शुभमन होंगे भविष्य के कप्तान!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई और खुद कप्तान रोहित शर्मा युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत के अगले कप्तान के रूप में देख रही है। यही कारण है कि गिल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उप कप्तान बनाया गया है, जबकि इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी टीम के उप कप्तान रहे हैं। वहीं, जिम्बाब्वे दौरे पर खेली गई टी20आई सीरीज के लिए गिल को उप कप्तान नियुक्त किया गया था। ऐसे में वह कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, कप्तानी की रेस में ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और बुमराह भी कप्तानी की दौड़ में शामिल हैं।

करुण नायर को मिल सकता है मौका

घरेलू वनडे टूर्नामेंट में बल्ले से तूफानी पारियां खेलने वाले करुण नायर (Karun Nair) को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम में मौका मिल सकता है। करुण (Karun Nair) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 389 की दमदार औसत और 124.04 के धामकेदार औसत के साथ कुल 779 रन बनाए थे, जिसमें 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। करुण (Karun Nair) के अद्भुत प्रदर्शन को देखने के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उन्हें इस दौरे पर यकीनन मौका दे सकते हैं।

भारत की 15 सदस्यीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज से 2 टेस्ट  खेलने के लिए तैयार टीम इंडिया, रोहित शर्मा दोबारा बने कप्तान, बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी उपकप्तान

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम आई सामने, ऋषभ पंत कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान, 5 ओपनर को मौका

team india ind vs aus karun nair