सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर लटकी तलवार! अब ये दिग्गज छोटे फॉर्मेट के कैप्टन लिस्ट की रेस में बना नंबर-1
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को रौंदकर पांच मैच की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के बूते भारत श्रृंखला जीतने में कामयाब रहा। जब से सूर्यकुमार यादव ने टी20 टीम....
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को रौंदकर पांच मैच की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के बूते भारत श्रृंखला जीतने में कामयाब रहा। जब से सूर्या ने टी20 टीम की कमान संभाली है तब से इस फॉर्मेट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है। इंग्लैंड से पहली उनकी कप्तानी में भारत ने श्रीलंका, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी। बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के सिर पर तलवार लटक गई है।
सूर्यकुमार यादव के सिर पर लटकी तलवार
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में लटकी तलवार! अब ये दिग्गज छोटे फॉर्मेट के कैप्टन लिस्ट में नंबर-1
इसमें कोई दोराय नहीं है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कप्तान के तौर पर अपने कार्यकाल की शानदार शुरुआत की। उनके नेतृत्व में टी20 में भारत की जीत का प्रतिशत 77.27 रहा है। इसके बावजूद सूर्यकुमार यादव का कप्तानी पद खतरे में पड़ गया है। कयास लगाए जा रहे हैं की भारतीय चयनकर्ता उनसे यह जिम्मेदारी छीनने का फैसला कर सकते हैं। दरअसल, भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें बतौर बल्लेबाज सूर्यकुमार याव अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी
टी20 टीम इंडिया का कप्तान बनने के बाद से ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। इस फॉर्मेट में धमाल मचाने वाला ये बल्लेबाज पिछली दस पारियों में सिर्फ एक ही अर्धशतक जड़ सके हैं। अक्टूबर 2024 के बाद से ही वह किसी भी मुकाबले में 50 रन का आंकड़ा नहीं पार कर पाए हैं, जिसके बाद कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव कप्तानी की जिम्मेदारी के दबाव के कारण संघर्ष कर रहे हैं। इसके चलते उन्हें इस पद से हाथ भी धोना पड़ सकता है। भारतीय चयनकर्ता 31 वर्षीय हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में टीम की कमान दे सकते हैं।
कप्तानी का है अनुभव
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बाद बीसीसीआई हार्दिक पंड्या को टी20 टीम इंडिया की कमान सौंप सकती है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर उन्हें कप्तानी का काफी अनुभव है। कई मौकों पर वह भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं। उनके नेतृत्व में भी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा है। इसलिए अब उम्मीद की जा रही है कि SKY का करियर बचाने के लिए भारतीय चयनकर्ता हार्दिक पंड्या को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त कर सकते हैं।