रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया पांच मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेलेगी। 22 नवंबर से पर्थ में इसका आगाज होगा। IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए BCCI द्वारा चुनी गई 18 सदस्यीय टीम ने सभी को चौंका दिया है। चयनकर्ताओं ने ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है जिसे अक्सर चोट के कारण सीरीज बीच में ही छोड़नी पड़ती है। ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर यह खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा के लिए बोझ बन सकता है।
रोहित शर्मा ने बॉर्डर गावस्कर में चुनकर अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 28 वर्षीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में मौका देकर हर किसी को हैरान कर दिया है। मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में सिलेक्टर्स ने उन पर भरोसा जताया। हालांकि, बीसीसीआई के इस फैसले को गलत बताया जा रहा है।
प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, लेकिन चोटों के कारण उन्हें अक्सर टीम से दूर रहना पड़ता है। अपनी प्रतिभा और तेज गेंदबाजी से दर्शकों का दिल जीतने वाले इस खिलाड़ी की फिटनेस पर कई बार सवाल उठ चुके हैं।
इंजरी रहती है चिंता का विषय
प्रसिद्ध कृष्णा की इंजरी का सिलसिला कोई नया नहीं है। जब भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया, लेकिन चोट के चलते टीम से बाहर होना पड़ा। पीठ की समस्या हो या मांसपेशियों में खिंचाव, उनकी फिटनेस हमेशा से ही टीम के ले चिंता का विषय रही है। इसकी वजह से उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी भी देखी गई है।
ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 जैसे टूर्नामेंट में मौका देकर कप्तान रोहित शर्मा और चयनकर्ताओं ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने वाला काम किया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था डेब्यू
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्रसिद्ध कृष्णा की सरप्राइज़ एंट्री हुई। क्योंकि अब उनका नाम रेस में था ही नहीं लेकिन जब टीम आई तो वो टीम में थे। दिसंबर 2023 में प्रसिद्ध कृष्णा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया, जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।
इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने सिर्फ दो विकेट लिए। बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 19 मुकाबलों में वह 65 विकेट झटक चुके हैं।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Sai Sudharsan का कटा टिकट, सेलेक्टर्स ने 8 हजार रन बनाने वाले को किया बाहर