Sai Sudharsan: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीद के बाद टीम इंडिया को अगले महीने 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के उड़ान भरनी है. जिसमें रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इस दौरे पर खई युवा खिलाड़ियों को विदेश दौरे पर भारतीय टीम में जगह मिल सकती है. वहीं साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है. जबकि इस धाकड़ बल्लेबाज को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Sai Sudharsan पर मिली जगह
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के उड़ान भरना है. जबकि जूनियर इंडिया को इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिा के लिए रवाना होगा. जहाए भारत ए और ऑस्ट्रेलिया एक बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडिया ए का ऐलान कर दिया.
भारतीय खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को इस दौरे के लिए टीम का कप्तान चुना गया है. जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को स्क्वाड में चुना गया है. वहीं लबें समय से बाहर चल रहे ईशान किशन भी इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
BCCI ने इस धाकड़ खिलाड़ी को किया बाहर
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन मशीन के नाम से जाने वाले प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को इस दौरे के लिए नहीं चुना गया है. जबकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 44.83 की औसत से 8473 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 33 अर्धशतक भी बनाए हैं. मध्य क्रम में इंडिया ए का रीढ़ माना जाता हैं. उन्होंने इस क्रम में काफी रन बनाए हैं. जबकि उनकी जगह साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को चुना गया है.
भारत-ए के लिए रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है
प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को भले ही इस बार भारत ए के लिए सिलेक्शन ना हुआ हो. लेकिन, उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है. प्रथम श्रेणी मैचों में भारत-ए के लिए खेलते हुए उनका रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है. उन्होंने 14 मैचों में 51.85 की बल्लेबाजी औसत से अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ 1089 रन बनाए हैं. ओपनिंग के अलावा मध्य क्रम में काफी रन बनाए हैं. उन्होंने फरवरी में गोवा के खिलाफ 171 रनों की धमाकेदाक पारी खेली थी.
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) October 21, 2024
Ruturaj Gaikwad to lead India A for tour of Australia.
Squad details 🔽 #TeamIndia
ऑस्ट्रेलिया ए दौरे के लिए इंडिया ए का स्क्वाड: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान.
यह भी पढ़े: भारत का दूसरा Virat Kohli कहे जाने वाले इस खिलाड़ी से BCCI ने झाड़ा पल्ला, 3 साल से कर रहा है वापसी का इंतजार