पुणे टेस्ट पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, Sarfaraz Khan 150 रन बनाने के बावजूद इस वजह से नहीं बन पाएंगे दूसरे टेस्ट का हिस्सा!

टीम इंडिया को पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी. इस सीरीज का दूसरा टेस्ट पुणे में खेला जाएगा. लेकिन, मुकाबले से पहले 150 रनों का पारी खेलने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
पुणे टेस्ट पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, Sarfaraz Khan 150 रन बनाने के बावजूद इस वजह से नहीं बन पाएंगे दूसरे टेस्ट का हिस्सा

पुणे टेस्ट पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, Sarfaraz Khan 150 रन बनाने के बावजूद इस वजह से नहीं बन पाएंगे दूसरे टेस्ट का हिस्सा

Sarfaraz Kkhan: न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 8 विकेटों से कारारी शिकस्त दी थी. वहीं इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणें में खेला जाएगा.  इस टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पूरी कोशिश रहेगी कि कीवी टीम पर पलटवार करते हुए दूसरा जीत पर जीत अर्जीत की जाए. लेकिन, पहले मैच में 150 रनों की पारी खेलने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) दूसरे टेस्ट से इस वजह से बाहर हो सकते हैं. 

Sarfaraz Khan दूसरे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

Sarfaraz Khan दूसरे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर को पूणें में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच को जीत कर सीरीज पर 1-1 से बराबरी करना चाहेंगी. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम भी जानते हैं कि भारत में बाउंस बैक करने की क्षमता है. ऐसे में कीवी टीम इंडिया को कतई भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी.

मगर, इस समय सोशल मीडिया पर एक खबर है कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. क्योंकि, हाल ही में उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है. जिसकी वजह से वह फैमली के साथ समय बीता सकते हैं. 

BCCI इस वजह से सफराज को दे सकती है छुट्टी 

BCCI इस वजह से सफराज को दें सकती है छुट्टी 

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में कमाल की बल्लेबाजी की है. उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. उन्होंने डेब्यू सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 150 रनों की विशाल पारी खेली. लेकिन. दूसरे टेस्ट से 3 दिन पहले उन्हें पिता बनने का सौभाग्य मिला.

उनकी पत्नी ने 21 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया. अगर, सरफराज अपनी फैमली के साथ समय बीताने के लिए बीसीसीआई से छुट्टी की मांग करते हैं तो बोर्ड उन्हें छुट्टी दें सकता है. विराट कोहली भी अपने बेटे के जन्म पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सान नहीं बन पाए थे. 

बेटे अकाय के जन्म पर विराट कोहली ने भी नहीं खेला था टेस्ट मैच 

बेटे अकाय के जन्म पर विराट कोहली ने भी नहीं खेला था टेस्ट मैच 

भारत और इंग्लैंड के बीच जनवरी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में विराट कोहली का नाम शामिल था. लेकिन, विराट इस सीरीज में एक भी टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सकें. क्योंकि, किंग कोहली दूसरे बच्चे का पिता बनने वाले थे. उन्होंने नीजी कारण का हावाला देते बीसीसीआई से छुट्टी ली और  अपने बेटे के जन्म पर अनुष्का के साथ नजर आए.

यह भी पढ़े: पुणे टेस्ट से पहले Sarfaraz Khan के घर गूंजी किलकारी, शादी के सालभर के अंदर पत्नी ने बेटे को दिया जन्म

IND vs NZ Sarfaraz Khan