न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भारत के दुश्मन पर फ्रेंचाइजियों ने नहीं खाया रहम, IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड करवाकर लिया बेइज्जती का बदला
Published - 28 Nov 2024, 08:11 AM

Table of Contents
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में फ्रेंचाइजियों ने कई दमदार विदेशी खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगाया है। जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट और जोश हेजलवुड को खरीदने के लिए टीमों ने जमकर पैसों की बौछार की। लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) ऑक्शन फ्रेंचाइजी ने एक खतरनाक गेंदबाज को नजरअंदाज कर बड़ा फैसला लिया। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में यह खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए काल साबित हुआ था।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में खूंखार खिलाड़ी रहा अनसोल्ड
पिछले महीने भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिसके चलते उन्हें सीरीज में 3-0 से हार का मुंह देखना पड़ा। इस दौरान न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज विलियम ओ'रुरके टीम इंडिया के लिए बुरा सपना बनकर उभरे। बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए उन्होंने टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। कीवी टीम के इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा नीलामी के लिए अपना नाम पंजीकृत कराया था, लेकिन ऑक्शन में उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिल सका।
IND vs NZ टेस्ट सीरीज में काटा बवाल
विलियम ओ'रूर्के ने तीन मुकाबलों की पांच पारियों में कुल सात विकेट झटकी। उन्होंने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में अपनी तेज गेंदबाजी से कहर बरपाया। इसमें कोई शक नहीं है कि 23 वर्षीय गेंदबाज ने असीमित ओवर के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन टी20 करियर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल के तीन मैच खेलते हुए महज चार सफलताएं हासिल की। इसके अलावा बात की जाए घरेलू टी20 की तो इस दौरान 27 मैच में उनके हाथ 28 विकेट लगी।
ये विदेशी खिलाड़ी भी रहे अनसोल्ड
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में कई धाकड़ विदेशी खिलाड़ी अनसोल्ड रहे हैं। केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो समेत कई खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला। जबकि जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट और जोश हेजलवुड सबसे महंगे बिकने वाले टॉप-3 खिलाड़ी रहे। इन खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करने के लिए फ्रेंचाईजियों ने क्रमशः 15.75 करोड़, 12.5 करोड़ और 12.5 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
Tagged:
IND vs NZ New Zealand cricket team IPL 2025 IPL 2025 Mega auctionऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर