केएल राहुल ने ऑक्शन के बाद संजीव गोयनका को दिखाई औकात, दिल्ली में एंट्री करते ही बोले- ऐसे की जरूर नहीं...

IPL 2025 में संजीव गोयनका के साथ हुए विवाद के बाद भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल से उन्होंने "समर्थन और सम्मान" देने की मांग की है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KL Rahul (2)

KL Rahul: आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के बीच हुआ विवाद अभी भी फैंस के जेहन में जिंदा है। सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार झेलने के बाद संजीव गोयनका कप्तान (KL Rahul) पर सरेआम भड़कते हुए नजर आए थे। वहीं, अब दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ जाने के बाद केएल राहुल ने इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी और फ्रेंचाइजी के सह-मालिक पार्थ जिंदल से खास अनुरोध किया। 

दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ते ही केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान 

KL Rahul

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। बैक टू बैक हार झेलने के बाद टीम प्लेऑफ में जाने की रेस से बाहर हो गई थी, जिसके चलते फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका और पूर्व कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के बीच के रिश्ते में कड़वाहट आ गई। तीन साल तक एलएसजी का हिस्सा रहने के बाद केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो गए हैं। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में डीसी ने उन्हें 14 करोड़ रुपए देकर खरीदा। वहीं, अब दिल्ली के सह मालिक पार्थ जिंदल ने बड़ा खुलासा किया है। 

“मुझे सम्मान चाहिए बस” 

पार्थ जिंदल ने हाल ही में ईएसपीएनक्रिकइन्फो के साथ एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि केएल राहुल (KL Rahul) ने फ्रेंचाइजी से एक गुजारिश की है। भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि, 

“मैं सिर्फ फ्रेंचाइजी से प्यार और समर्थन पाना चाहता हूं। मैं सिर्फ सम्मान चाहता हूं और मैं जानता हूं पार्थ कि मुझे तुम से यह मिलेगा। दिल्ली में अपने साथी खिलाड़ियों और दोस्तों के साथ खेलने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं और आइए दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाएं। मैंने इसे कभी नहीं जीता, दिल्ली कभी नहीं जीती, चलो इसे एक साथ चैंपियन बनाते हैं।”

लखनऊ ने किया केएल राहुल को नजरअंदाज 

गौरतलब है कि केएल राहुल (KL Rahul) के इस बयान को सुनने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने संजीव गोयनका को तंज कसने के लिए पार्थ जिंदल से ऐसी बात कही। पिछले सीजन टीम के खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इस बीच संजीव गोयनका भी सरेआम उन पर भड़कते नजर आए थे।

बता दें कि जब लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में केएल राहुल के लिए आरटीएम कार का उपयोग करने के लिए पूछा  गया, तो फ्रेंचाइजी ने इससे साफ इनकार कर दिया। वहीं, संजीव गोयनका से मीडिया ने रिटेन्शन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह केवल उन खिलाड़ियों को बरकरार रखना चाहते हैं जो व्यक्तिगत लक्ष्यों से अधिक टीम को प्राथमिकता देते हैं।

यह भी पढ़ें: 2 बार अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ पर हुई मेहरबानी, रातों-रात IPL 2025 में मिली एंट्री, सौंपी गई ये बड़ी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: अनसोल्ड का दाग लगने के बाद मयंक अग्रवाल की चमकी किस्मत, इस फ्रेंचाइजी में मिली एंट्री, अब खेलेंगे IPL 2025

kl rahul Delhi Capitals IPL 2025 sanjeev goenka