23.75 करोड़ में बिकने वाले वेंकटेश अय्यर ने मचाया कोहराम, 198 रन की पारी खेल आलोचकों के मुंह पर लगाया लगाम

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ में बिकने वाले वेंकटेश अय्यर ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी। गेंदबाजों की कुटाई करते हुए उन्होंने तूफ़ानी पारी खेली और 198 रन बनाकर आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा।

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
Venkatesh Iyer

भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) पर आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में खूब पैसा बरसा है। कोलकाता नाइट राईदर्श ने (उन्हें खरीदने के लिए 23.75 करोड़ रुपए की रकम खर्च कर दी। इसके बाद से ही फ्रेंचाइजी के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। कुछ फैंस ने उन पर इतने पैसे खर्च करने को केकेआर की बेवकूफी भी बताई है। इस बीच वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने धुआंधार बल्लेबाजी कर फैंस के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है। 

वेंकटेश अय्यर ने खेली तूफ़ानी पारी 

Venkatesh Iyer

आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में कोलकता नाइट राइडर्स द्वारा 23.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शिरकत की है। मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए कमाल के नजर आए हैं। पिछले दो मैचों में उन्होंने तूफानी नाबाद पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।

29 वर्षीय ऑलराउंडर का घरेलू क्रिकेट कमाल का रहा है। रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने कई यादगार पारियां खेली है। इन तीनों ही फॉर्मेट में उनका बल्ला खूब गजरा है। विजय हज़ारे ट्रॉफी 2020-21 में वह मध्य प्रदेश के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। 

टीम के लिए बनाए थे सर्वाधिक रन 

इस सीजन में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने कई तूफ़ानी पारी खेली थी। पंजाब के साथ खेले गए मुकाबले में उन्होंने सीजन का अपना पहला शतक जड़ा था। 28 फरवरी को इंदौर में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर मध्य प्रदेश के कप्तान पार्थ साहनी ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद ओपनिंग करते हुए वेंकटेश अय्यर ने अपने बल्ले से तबाही मचा दी। चौकों की झड़ी लगाते हुए उन्होंने 135.61 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने 146 गेंदों का सामना करते हुए 198 रन कुटें। अपनी इस पारी में वह 20 चौके और सात छक्के लगाने में कामयाब रहे। 

27 गेंदों में बनाए 122 रन 

बाउंड्री की मदद से वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने 27 गेंदों में 122 रन जड़ डाले थे। उनकी इस पारी के दम पर मध्य प्रदेश ने 50 ओवर में 403 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसको पंजाब टीम हासिल करने में नाकाम रही और उसके हाथ 105 रनों से बड़ी जीत लगी।

गौरतलब यह है कि आईपीएल 2024 में वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। 46.25 की औसत से उन्होंने 370 रन बनाए थे। फाइनल मैच में भी उन्होंने अहम पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम ट्रॉफी अपने नाम कर पाई थी। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में केकेआर के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी। 

यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स ने ऑक्शन के बाद किया कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, IPL 2025 में इन 2 भारतीयों को सौंपी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: 2 बार भरे ऑक्शन रूम में बेइज्जत कर इस खिलाड़ी पर नीता अंबानी ने लुटाया पर्स, बार-बार हुआ अनसोल्ड तो दिखाई दया

kkr Venkatesh iyer Vijay Hazare Trophy IPL 2025 IPL 2025 Mega auction