KKR Playing XI: कोलकाता की प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, मजबूरी में ये फ्लॉप खिलाड़ी बना कप्तान, तो MI के इस मैच विनर की एंट्री X
Published - 26 Nov 2024, 10:07 AM

Table of Contents
KKR Playing XI: आईपीएल 2025 के लिए साउदी अरब में मेगा ऑक्शन हुआ है। दो दिनों तक चले इस ऑक्शन में कोलकाता नाई राईडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने 21 खिलाड़ियों पर पैसा खर्च किया और एक बार फिर से नए सिरे से टीम बनाने का प्रयास किया।
कोलकाता (KKR Playing XI) की टीम ने इस बार के मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे वेंकटेश अय्यर पर खर्च किए और उनको 23.75 करोड़ में खरीदा। आगामी आईपीएल सीजन केलिए उनकी प्लेइंग 11 कैसी होने वाली है आइए आपको बताते हैं…
यह भी पढ़िए- आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में धोनी के इस चहेते को ले उड़ीं काव्या मारन, 10 करोड़ में हैदराबाद में हुआ शामिल
वेंकटेश अय्यर को सबसे महंगा खरीदा
मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर (KKR Playing XI) की तरफ से रीटेंशन लिस्ट जारी की गई थी जिसमें उन्होंने श्रेयस अय्यर का नाम नहीं रखा था। श्रेयस अय्यर को रिलीज करने के बाद इस बार के मेगा ऑक्शन में उनको नए कप्तान की तलाश थी लेकिन वो किसी भी ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल नहीं कर पाए जो कप्तानी की जम्मेदारी संभाल सके। अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने वेंकटेश अय्यर को सबसे महंगा खरीदा है तो वहीं कप्तान भी बनते हुए दिख सकते हैं।
मेगा ऑक्शन में पिछड़ी केकेआर
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन कोलकाता (KKR Playing XI) की टीम के लिए कुछ कास जाता हुआ दिखाई नहीं दिया। कई खिलाड़ियों को उन्होंने खरीदने की कोशिश की लेकिन उनकी रणनीति काम नहीं आई। बाद में मजबूरन केकेआर (Kolkata Knight Riders) मैनेजमेंट को वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। इस बार केकेआर के लिए ओपनिंग की कमान क्विंटन डी कॉक और सनील नारायन के कंधों पर होगी। तो वहीं तेज गेंदाबाजी में एनरिक नॉर्खिया और हर्षित राणा के हाथ में होगी।
ऐसी होगी KKR Playing XI
क्विंटन डी कॉक और सनील नारायन के बाद अंगक्रिश रघुवंशी, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर केकेआर (Kolkata Knight Riders) के लिए मिडिल ऑर्डर संभालते हुए नजर आएंगे। इसके बाद फिनिशिंग की जिम्मेदारी आंद्रे रसल और रमनदीप सिंह के हाथों में होगी। आइए आपको बताते हैं कि कैसी हो सकती है केकेआर की प्लेइंग 11…
सुनील नारायन, क्विंटन डी कॉक, अंगक्रिश रघुवंशी, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा
यह भी पढ़िए- आशीष नेहरा ने कौड़ियों के भाव में खरीदा हार्दिक पंड्या से भी तगड़ा ऑल राउंडर, एक साथ करता है 4 काम
Tagged:
Kolkata Knight Riders Venkatesh iyer IPL 2025 Mega auction