CSK Playing XI: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 20 खिलाड़ियों पर दांव चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम पूरी कर ली है। साउदी अरब में हुई नीलामी में फ्रेंचाइजी ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। रविचंद्रन अश्विन, नेथन एलिस, मुकेश चौधरी, नूर अहमद और सैम करन आईपीएल 2025 में सीएसके की ड्रेसिंग रूम में नजर आने वाले हैं। इससे पहले आइए जानते हैं कि अगले सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन (CSK Playing XI) कैसी हो सकती है?
ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी का आगाज
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Playing XI) की ओर से ओपनिंग के लिए न्यूजीलैंड टीम के अनुभवी बल्लेबाज ड्वेन कॉनवे आ सकते हैं। 23 आईपीएल मैच की 22 पारियों में उनके नाम 924 रन दर्ज है। उनके जोड़ीदार कप्तान ऋतुराज गायकवाड हो सकते हैं। टी20 क्रिकेट में भारतीय युवा बल्लेबाज का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है।
आईपीएल 2025 में उनसे बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पिछले साल 14 मैच की 14 पारियों मे वह 53 की औसत से 583 रन बनाने में सफल रहे थे। अगले सीजन भी ऋतुराज गायकवाड इसी लय के साथ बल्लेबाजी करना चाहेंगे।
ऐसा नजर आ सकता है मिडिल ऑर्डर
न्यूजीलैंड टीम के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं। 2024 में डेब्यू करते हुए 10 मैच की 10 पारियों में 222 रन बनाए थे। 33 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए प्रमोट किया जा सकता है। 95 आईपीएल मैच में वह 2236 रन बना चुके हैं। शिवम दुबे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।
निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए टीम के पास एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा और सैम करन का विकल्प मौजूद होगा। आईपीएल 2025 में एमएस धोनी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल, चेन्नई के पास डेवोन कॉन्वे भी मौजूद है और मेगा ऑक्शन में सीएसके ने वंश बेदी को 30 लाख रुपए में खरीदा था।
इन गेंदबाजों का होगा चयन!
चेन्नई सुपर किंग्स टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाजी के लिए प्लेइंग इलेवन (CSK Playing XI) में मथीक्ष पथिराना, मुकेश चौधरी, खलील अहमद और नेथन एलिस का चयन हो सकता है। इनके अलावा सैम करन को भी तेज गेंदबाजी के लिए आजमाया जा सकता है। उनके पास डेथ ओवर में किफायती गेंदबाजी करने की काबिलियत है। इम्पैक्ट प्लेयर दीपक हुड्डा समेत रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और रचिन रवींद्र स्पिन गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं।
IPL 2025 के लिए CSK की संभावित प्लेइंग XI
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, सैम करन, खलील अहमद, मथीश पथिराना।
इम्पैक्ट प्लेयर: एमएस धोनी
यह भी पढ़ें: इन हरकतों के चलते खत्म हो गया पृथ्वी शॉ का करियर, IPL 2025 में किसी टीम ने नहीं समझा 75 लाख के भी लायक
यह भी पढ़ें: IPL 2025 ऑक्शन में 850 विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम पर पसरा मातम, एक भी फ्रेंचाइजी ने नहीं लगाई बोली