टेस्ट सीरीज के बाद भारत का 3 वनडे सीरीज में होगा सामना
रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या को मिल सकती है कप्तानी
साल 2025 के अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में नियमित कप्तान को आराम दिया जा सकता है. वह भारत के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में टीम प्रबंधन उनका वर्कलोड मैनेज करते हुए वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है.
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अगर रोहित को रेस्ट दिया जाता है तो कप्तानी कौन करेगा? रिपोर्ट के मुताबित चयनकर्ता सीनियर खिलाड़ी और अनुभवी कप्तान हार्दिक पांड्या की ओर रूख कर सकते हैं. वह टीम इंडिया के लिए कैंप्टेंसी करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है.
गंभीर KKR के इन 4 खिलाड़ियों दे सकते हैं चांस
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के रास्ते खुल गए हैं. एक बाद एक युवा खिलाड़ियों को चांस दिया जा रहा है. क्योंकि, गंभीर केकेआर के लिए मेंटॉर की भूमिका निभा चुके हैं. इस दौरान उन्होंने केकेआर के खिलाड़ियों को करीबी से खेलते हुए देखा है.
बता दें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद वरूण चक्रवर्ती की टीम इंडिया में 3 साल बात वापसी हुई. वहीं लंबे समय से बाहर चल रहे वेंकटेश अय्यर को ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना जा सकता है. जबकि रिंकू सिंह और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी मौका मिल सकता हैं.