Team India: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने नवंबर में 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा किया. भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज को 3-1 से जीत लिया. वहीं अब इस सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम को भारतीय दौरे पर आना है. जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में MIके 4 KKR के 2 RR के 3 खिलाड़ियों खेलते हुए देखा जा सकता है. आइए जान लेते हैं उन प्लेयर्स के बारे में....
अफ्रीका के बाद Team India इंग्लैंड से करेगी दो-दो हाथ
भारतीय फैंस को नए साल के मौके पर जनवरी में इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज देखने को मिलेगी. दोनों टीमों के बीच हमेशा कांटेदार मुकाबले देखने को मिलते हैं. साल 2025 में दर्शकों भरपूर रोमांच मिलने वाला है. इस दौरें पर कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव को चुना जा सकता है.
उनकी कप्तानी में भारत को लगातर जीत मिल रही ह. बता दें नंवबर में साउथ अफ्रीका के घर में भारत ने यादव की कप्तानी में 3-1 सीरीज अपने नाम की. अब सूर्या का कड़ा इम्तिहान इंग्लिश टीम से होगा. वह अपने घर में इंग्लैंड की टीम को सीरीज जीतने से रोकना चाहेंगे.
MI के 4 KKR के 2 RR के 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है चांस
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत मार्च-अप्रैल में होने की संभावनाए हैं. लेकिन, उससे पहले आईपीएल में अपनी बैटिंग से प्रभावित करने वाले खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ शामिल किया जा सकता है. जिम्बाब्वे और अफ्रीका दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज में आईपीएल के धुरंधरों को शामिल किया गया. वहीं इस सीरीज में इन प्लेयर्स को चांस दिया जा सकता है.
RR के 3 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और रियान पराग
MI के 4 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या
KKR के 4 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह: रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया स्क्वाड:
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़े: जसप्रीत बुमराह ने खुद कर दिया ऐलान, इस दिन मोहम्मद शमी की होने वाली है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एंट्री