जसप्रीत बुमराह ने खुद कर दिया ऐलान, इस दिन मोहम्मद शमी की होने वाली है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एंट्री
Published - 21 Nov 2024, 05:41 AM | Updated - 21 Nov 2024, 06:05 AM

Table of Contents
पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी गैर-हाजिरी में तेज गेंजबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कैप्टेंसी करते हुए नजर आएंगे. पहले मुकाबले से पहले भारत के नए कप्तान बुमराह का सामना प्रेसवार्ता में पत्रकारों से हुआ. जहां उनसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर बड़ा सवाल पूछा गया. जिस पर बुमराह का जवाब कुछ यूं था...
Jasprit Bumrah ने मोहम्मद शमी की वापसी पर तोड़ी चुप्पी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद सर्जरी के चलते क्रिकेट से दूर हो गए थे. लेकिन, उनकी 1 साल के लंबे अरसे के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी हो चुकी है. वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शमी का नाम बंगाल के स्क्वाड में शामिल किया गया है.
हालांकि रणजी में शानदार गेंदबाजी करने के बाद माना जा रहा था कि शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में है. लेकिन, पहले टेस्ट के लिए उनका नाम स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया. जब इस बारे में कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से पूछा गया तो उन्होंने कहा,
"मोहम्मद शमी इस टीम का अहम हिस्सा हैं. उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी है और प्रबंधन उन पर कड़ी नजर रख रहा है, उम्मीद है कि आप उन्हें यहां देख पाएंगे."
मोहम्मद शमी की वापसी पर है फैंस की नजर
मोहम्मद शमी टीम इंडिया के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में एक हैं. उन्होंने अपनी बॉलिंग के दम पर भारत को काफी मैच जीताए हुए हैं. लेकिन, उनका टीम में ना होना कहीं ना कहीं भारत की तेज बॉलिंग यूनिट को कमजोर दर्शाता है. शमी मौका मिलने पर भारतीय टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी करते हुए आए हैं.
उन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप में सबसे कम मैचों में 24 विकेट लेकर कोहराम मचा दिया था. ऐसे में फैंस शमी को दोबारा ऐसी घातक गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं. भारत को अलगे साल चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलनी है. उससे पहले क्रिकेट प्रेमियों को शमी की वापसी का इंतजार है.
रोहित शर्मा की दूसरे टेस्ट में हो सकती है वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं है. वह दूसरे बच्चे के जन्म के चलते पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सके. लेकिन, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने क्लियर कर दिया हिटमैन की वापसी एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में हो सकती है. उन्हें टीम प्रबंधन और हेड कोच ने इस जानकारी से अवगत करा दिया है.