IPL 2025 ऑक्शन में 850 विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम पर पसरा मातम, एक भी फ्रेंचाइजी ने नहीं लगाई बोली

इस बार के मेगा ऑक्शन (IPL 2025) में एक ऐसे खिलाड़ी के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई जो 850 विकेट ले चुका है। इसके बावजूद इस खिलाड़ी के नाम पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।...

author-image
CAH Cricket
New Update
IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए हुए मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी बड़ी धनराशि में बिके हैं। लेकिन इस बार के मेगा ऑक्शन (IPL 2025) में एक ऐसे खिलाड़ी के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई जो कि इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए काल हुआ करता था। ये खिलाड़ी 850 विकेट ले चुके हैं। लेकिन इस बार के मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाईजी ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। आइए आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी....

यह भी पढ़िए- KKR full squad: 50.95 करोड़ खर्च कर भी नहीं मिला कप्तान, कोलकाता ने इन 21 खिलाड़ियों पर खेला दांव, देखें पूरी लिस्ट

मेगा ऑक्शन में नहीं दिखा जेम्स एंडरसन का जलवा

जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने पहली बार आईपीएल में खेलने का फैसला किया है और मेगा ऑक्शन के लिए उन्होंने खुद को रजिस्टर किया है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए हुए मेगा ऑक्शन के लिए उन्होंने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये का रखा था। लेकिन उनके नाम पर लिए किसी भी टीम ने बोली लगाना जरूरी नहीं समझा। हैरानी की बात तो यह है कि किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनका नाम ऑक्शन में आए इसमें भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। वो शॉर्ट लिस्ट जरूर हुए लेकिन, ऑक्शन में उनके पर बोली नहीं लगी और उन्हें आईपीएल में देखने का करोड़ों लोगों का सपना अधूरा ही रह गया।

15 साल बाद टी20 क्रिकेट खेलने का बनाया था मन

James Anderson

जेम्स एंडरसन (James Anderson) बीते काफी दिनों से केवल टेस्ट क्रिकेट ही खेल रहे थे। आखिरी बार उन्होंने साल 2009 में इंग्लैंड के लिए टी20 क्रिकेट खेला था। 15 साल बाद एक बार फिर से उन्होंने आईपीएल के जरिए टी20 क्रिकेट में एंट्री करने का मन बनाया था लेकिन सभी फ्रेंचाइजियों ने उनके इरादों पर पानी पेर दिया है। हालांकि अभी भी कोई टीम उनको अपने दल में शामिल कर सकती है या फिर अगले साल होने वाले ऑक्शन में भी वो नजर आ सकते हैं। 

हाल ही में लिया है संन्यास

जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इसके बाद ही उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत करने का मन बनाया है। एंडरसन एक बेहद ही शानदार तेज गेंदबाज रहे है। अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान उन्होंने 850 विकेट झटके हैं। लेकिन उनको टी20 क्रिकेट खेले हुए काफी लंबा समय हो चुका है और अब वो सीधा आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। 

यह भी पढ़िए- पर्थ में भारत की जीत के बाद गौतम गंभीर की हुई छुट्टी, रातों-रातों छोड़ना पड़ा ऑस्ट्रेलिया, वापस लौटे स्वदेश

James Anderson T20 Cricket IPL 2025 IPL 2025 Mega auction