Gautam Gambhir: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार तरीके से जीत हासील कर ली है और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन इस टेस्ट के खत्म होते ही हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ऑस्ट्रेलिया के दौरे से भारत वापस लौट रहे हैं। खबरों की मानें तो रातों रात उनको ऑस्ट्रेलिया छोड़कर वापस आना पड़ा है। टीम इंडिया को अब अगला मुकाबला ऐडिलेड में 6 दिसंबर से खेलना है…
यह भी पढ़िए- KKR full squad: 50.95 करोड़ खर्च कर भी नहीं मिला कप्तान, कोलकाता ने इन 21 खिलाड़ियों पर खेला दांव, देखें पूरी लिस्ट
भारत वापस लौटे कोच गौतम गंभीर
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की जीत होते ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया छोड़कर भारत आने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है। लेकिन ऐडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट से पहले वो वापस टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं। फिलहाल वो ऑस्ट्रेलिया छोड़कर भारत आ रहे हैं।
India coach Gautam Gambhir heads home for ‘personal reasons,’ and will rejoin the team before the pink-ball Test in Adelaide. Assistant coaches will take charge until then#AUSvIND pic.twitter.com/Wqn3lhKggM
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 26, 2024
ऑस्ट्रेलिया में हुई शानदार शुरूआत
हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए इससे पहले तक भारतीय टीम के साथ कोच के तौर पर कार्यकाल कुछ खास घटता नजर नहीं आ रहा था। न्यूजीलैंड के साथ हुई सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी खराब फॉर्म में नजर आ रही थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में बल्लेबाजों ने ही वापसी करवाई। गंभीर के कोचिंग करियर के लिए भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया का दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
टीम इंडिया ने जीता पर्थ टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। इस मैच में भारतीय टीम ने 295 रनों से जीत हासिल की और इस जीत में बुमराह और जयसवाल ने सबसे अहम योगदान निभाया। पहली पारी में बल्लेबाजी फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और बचा हुआ काम गेंदबाजों ने करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया।
यह भी पढ़िए- देवदत्त पडीक्कल की 3 साल बाद हुई RCB में एंट्री, सिर्फ इतनी रकम में हुआ फायदे का सौदा