अनसोल्ड का दाग लगने के बाद मयंक अग्रवाल की चमकी किस्मत, इस फ्रेंचाइजी में मिली एंट्री, अब खेलेंगे IPL 2025

Mayank Agarwal: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में मयंक अग्रवाल दूसरे दिन भी अनसोल्ड रहे। 2 बार ये दाग लगने के बाद उनकी किस्मत पलटने जा रही है। अनसोल्ड का दाग लगने के बाद भी उनकी इस फ्रेंचाइजी में एंट्री....

author-image
CA Hindi Desk
New Update
mayank agarwal

Mayank Agarwal: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी साउदी अरब के जेद्दा में दो दिनों तक चली जहां 10 फ्रेंचाइजियों ने कुल 182 खिलाड़ियों पर बोली लगाई। इस बार 18वें सीजन में फैंस को टीमें बदली हुई नजर आएंगी। कुछ टीमों के तो कप्तान तक बदल जाएंगे। कुछ प्लेयर्स मपर जमकर पैसा बरसा तो वहीं धुंआदार खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का अनसोल्ड जाना हैरान करने वाला भी रहा। भारतीय बल्‍लेबाज मयंक अग्रवाल मेगा ऑक्‍शन के दूसरे दिन अनसोल्‍ड रहे लेकिन अभी उनके लिए दरवाजे पूरी तरह से बंद नहीं हैं। वह आईपीएल 2025 में इस टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः ईशान-राहुल-अय्यर को अंतिम मौका, नटराजन की सरप्राइज एंट्री, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 के लिए टीम इंडिया घोषित

Mayank Agarwal पर मेहरबान होगी ये फ्रेंचाइजी

lsg

मयंक अग्रवाल (Mayanak Agarwal) पिछले सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा थे। लेकिन इस बार वह 1 करोड़ के बेस प्राइज के साथ मेगा ऑक्शन में उतरे। लेकिन दूसरे दिन भी इस खिलाड़ी पर किसी भी टीम ने भरोसा नहीं जताया। हालांकि मयंक के लिए उम्मीद पूरी तरह के खत्म नहीं हुई है। संभावना है कि लखनऊ सुपर जायंट्स उन्हें 18वें सीजन की शुरुआत से पहले बड़ा दांव खेलकर अपनी टीम के साथ जोड़ सकती है। 

LSG के पास नहीं है कोई सलामी बल्लेबाज

मेगा नीलामी के दूसरे दिन के आखिर तक फैंस की नजर लखनऊ सुपर जायंट्स पर थी। क्योंकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और डेविड मिलर (David Miller) पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद फ्रेंचाइजी ने किसी ओपनर पर दांव नहीं खेला। मिचेल मार्श (Mitchel Marsh) और निकेलस पूरन (Nicolas Pooran) पारी की शुरुआत करना जानते हैं।

लेकिन इन दोनों में से कोई एक फिनिशर की भूमिका में होगा। ऐसे में एलएसजी का कोई खिलाड़ी यदि प्रैक्टिस कैंप के दौरान चोटिल होता है तो जाहिर तौर पर टीम के लिए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का विकल्प मौजूद होगा।

आईपीएल में बेहद शानदार है Mayank Agarwal के आंकड़ें

सनराइजर्स हैदराबाद से पहले मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) कई और टीमों के लिए भी खेल चुके हैं। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्‍स का नाम शामिल हैं। उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज आईपीएल के 127 मुकाबलों में 133.05 की स्ट्राइक रेट से 2661 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 13 अर्धशतक भी निकले हैं।

 यह भी पढ़ेंः पारस छाबड़ा की Ex गर्लफ्रेंड की बोल्डनेस पर फिसल गए मोहम्मद सिराज, प्यार में हुए गिरफ्तार, अब रचाएंगे शादी!

MAYANK AGARWAL LSG IPL 2025 IPL 2025 Mega auction