इस खूंखार खिलाड़ी के लिए हमेशा के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे, अब किसी भी कीमत में नहीं होगी कभी वापसी
Published - 12 Jan 2025, 04:59 AM

Table of Contents
Team India: इंग्लैंड के भारत दौरे का आगाज होने वाला है। 22 जनवरी को दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इससे लगभग 11 दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसके लिए टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हुई है। लेकिन इस बीच चयनकर्ताओं ने एक खतरनाक खिलाड़ी को नजरअंदाज कर उसके लिए टीम के दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए हैं। इस क्रिकेटर की अब टीम इंडिया (Team India) में वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही है
इस खिलाड़ी के बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे?
22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया (Team India) में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया है। इस बीच धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टी20 टीम में वापिस करने में सफल रहे। लगभग दो सालों के बाद उन्हें इस फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम मे चुना गया है। उन्होंने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2022 में खेला था। लेकिन अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को नजरअंदाज कर चयनकर्ताओं ने साफ संकेत दे दिया है कि उनके लिए टी20 टीम के दरवाजे अब बंद हो गए हैं।
पिछले दो साल से हो रहे हैं नजरअंदाज
पिछले दो साल सालों से केएल राहुल टी20 टीम में जगह नहीं दी जा रही है। उन्हें आखिरी बार इस प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 विश्व कप 2022 में खेलते हुए देखा गया था। लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा, जिसकी वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया। हालांकि, अब फॉर्म में लौटने के बाद भी उन्हें इंग्लैंड टी20 सीरीज में न चुनकर चयनकर्ताओं ने उनके सामने टी20 से संन्यास के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह 20 ओवर के क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
बिना विदाई मैच खेले कर देंगे संन्यास का ऐलान?
केएल राहुल का टी20 करियर कुछ खास नहीं रहा है। साल 2016 में उन्होंने 20 ओवर के क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था। इसके बाद टी20 क्रिकेट के 72 मैच खेलते हुए उन्होंने 68 पारियों में 37.75 की औसत से 2265 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। पिछले साल खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी उनका टीम इंडिया (Team India) में चयन नहीं हुआ था। जबकि रवींद्र जडेजा, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इसमें अपने विदाई मैच खेलकर टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4,4...., बांग्लादेशी बल्लेबाज का कोहराम, 313 रन का लगा डाला विस्फोटक तिहरा शतक
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में अनसोल्ड हुए केन विलियमसन ने इस टी20 लीग में काटा बवाल, लंबे-लंबे छक्के ठोक जड़ डाले इतने रन
Tagged:
team india kl rahul Ind vs Eng