सिडनी टेस्ट के साथ ही हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा इन 4 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, लिस्ट में टीम इंडिया के 2 कप्तान भी शामिल

सिडनी टेस्ट के साथ ही भारत के यह चार धुरंधर खिलाड़ियों का करियर भी एक साथ खत्म हो सकता है। इस लिस्ट में भारत के दो स्टार कप्तान भी शामिल हैं। जो इसके बाद टीम इंडिया (Team India) में शायद ही कभी वापसी कर पाएंगे।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Team India Test Match

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Team India) के बीच 3 जनवरी से सिडनी में आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत को सीरीज बचाने के लिए यह मुकाबला जीतना काफी अहम है, लेकिन आंकड़े भारत के पक्ष में जाते दिखाई नहीं दे रहे हैं। आखिरी बार साल 1978 में भारत ने इस मैदान पर एकमात्र जीत दर्ज की थी.

 इसके बाद से या तो भारत यहां पर हारा या फिर जैसे तैसे मुकाबला ड्रॉ करवाने में सफल हुआ है। अब भारत के लिए चुनौती काफी बड़ी है। वहीं, इस करो या मरो वाले मुकाबले के बाद भारत के चार खिलाड़ियों का करियर भी समाप्त हो जाएगा। लिस्ट में दो कप्तान भी शामिल हैं।

एक टेस्ट में दो कप्तानों का करियर खत्मrohit sharma and ajinkya rahane

काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं कि सिडनी टेस्ट के बाद भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं और अपना पूरा ध्यान एकदिवसीय फॉर्मेट पर केंद्रित कर सकते हैं। वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म उनके संन्यास की सबसे बड़ी वजह बन रहा है। वह ना ही रन बना पा रहे हैं और ना ही कप्तानी में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल हुए हैं, जिसका असर पूरी टीम पर पड़ रहा है।

रोहित के अलावा टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे का करियर भी सिडनी टेस्ट के साथ ही खत्म हो सकता है। 36 वर्षीय रहाणे को काफी समय से भारतीय टीम में स्थान नहीं मिला है और सेलेक्टर्स भी उन्हें अब भारतीय टीम में फिट नहीं कर पा रहे हैं, जिसके बाद उनका करियर भी सिडनी टेस्ट के बाद खत्म होते दिखाई दे रहा है।

भारत की दीवार भी टूटी

भारतीय टीम (Team India) की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को भी काफी समय से टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है। 36 वर्षीय पुजारा ने आखिरी टेस्ट जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, इसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर हैं। अब उनकी वापसी की उम्मीद भी लगभग खत्म हो चुकी है। एक तो बढ़ती उम्र और दूसरा टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके युवा खिलाड़ियों के बाद उनकी वापसी ना के बराबर है। पुजारा के साथ ही हनुमा विहार की वापसी के दरवाजे भी सिडनी टेस्ट के साथ ही खत्म हो जाएंगे।

31 वर्षीय मध्यक्रम बल्लेबाज हनुमा विहार भारत (Team India) के लिए 18 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 1 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था। इसके बाद खराब फॉर्म के चलते उन्हें बाहर कर दिया गया था। जबकि तब से अब तक वह वापसी नहीं कर पाए हैं। हालांकि, हनुमा के पास वापसी का मौका है, लेकिन उसके लिए उन्हें घरेलू प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करना पड़ेगा। यहीं एक मात्र रास्ता उनकी टीम इंडिया में दोबारा वापसी करवा सकता है, लेकिन उनका हालिया फॉर्म को देखते हुए उनकी वापसी अब मुश्किल ही दिखाई दे रही है।  

ये भी पढ़ें- सिडनी टेस्ट से पहले आई बुरी खबर, रोहित शर्मा से छिनी कप्तानी, बुमराह-पंत-केएल-गिल नहीं, इस दिग्गज को सौंपी गई कमान

ये भी पढ़ें- सिडनी में टीम इंडिया की हार तय, प्लेइंग-XI नहीं ये आंकड़े देख पकड़ लेंगे माथा, गंभीर के फैसले भी नहीं बचा पाएंगे भारत की लाज

border gavaskar trohpy 2024-25 india vs australia Rohit Sharma