टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट का बेस्ट फॉर्मेट भी कहा जाता हैं। समय के साथ जरूर आज दर्शकों की रुची टेस्ट क्रिकेट के जगह सीमित ओवरों में ज्यादा हुई है पर आज भी कुछ खिलाड़ी है जो टेस्ट क्रिकेट में भी कई इंटरटैनिंग पारी खेलते हैं और दर्शकों का रोमांच बनाए रखते हैं।
टेस्ट में किसी भी प्लेयर के लिए 100 गेंद से कम में शतक मारना आसान नहीं होता क्योंकि गेंदबाज हमेशा टेस्ट में एक टाइट लेंथ और लाइन बनाया रखता हैं। जिसके कारण बल्लेबाजों को उतनी तेज़ गति से रन बनाने का मौका नहीं मिलता।
इसके बावजूद भी टेस्ट क्रिकेट में कई विस्फोटक प्लेयर मौजूद हैं जिसके सामने किसी भी वर्ल्ड क्लास गेंदबाज की लाइन लेंथ दोनों बिगड़ जाती। आज हम ऐसी ही कुछ प्लेयर की सूची देखेँगे जिन्होंने सबसे ज्यादा बार टेस्ट में 100 से कम गेंद पर शतक लगाया हैं।
8 खिलाड़ी जिन्होंने 100 से कम गेंदों में सर्वाधिक Test शतक बनाए हैं :
8. रॉस टेलर : 2
रॉस टेलर वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे कंप्लेट प्लेयरों में से एक हैं। अगर हम उनको न्यूज़ीलैंड टीम का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक कहे तो गलत नहीं होगा। रॉस टेलर टेस्ट क्रिकेट में दो बार 100 से कम गेंदों में शतक पूरा किया हैं ।
रॉस टेलर ने सबसे पहला 100 से कम गेंदों में टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 2010 में बनाया था, वहीं उन्होंने दूसरा 100 से कम गेंदों में टेस्ट शतक भारतीय टीम के खिलाफ़ साल 2012 में बनाई थी। रॉस टेलर न्यूज़ीलैंड बल्लेबाजी के एक अहम सदस्य उन्होंने इसका प्रमाण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे पारी में भी दिया था जब टीम प्रेशर में थी।
7. इयान बॉथम - 3:
इस सूची में अगला नाम इंग्लैंड ऑलराउंडर इयान बॉथम का हैं। इयान बॉथम को उस समय का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक माना जाता था। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही कई बार इंग्लैंड को मैच जीतना का काम किया हैं। इयान बॉथम ने टेस्ट में 100 गेंदों से काम में 3 बार शतक लगाने में कामयाब हुए हैं।
इयान बॉथम ने अपने टेस्ट करियर में कुल 102 मैच खेला है जिसमें उन्होंने इंग्लैंड की टीम के लिए बतौर मध्यकर्म बल्लेबाज 33 की औसत से 5200 रन बनाए हैं इसके साथ साथ उन्होंने टेस्ट करियर में कुल 383 विकेट भी झटके हैं। इयान बॉथम सबसे पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक के साथ साथ 10 विकेट भी हासिल किया था।
6. शाहिद अफरीदी : 3
शाहिद अफरीदी विश्व के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज में से एक रहे हैं। उनके इस अंदाज के चलते उन्हें उनके प्रशंसक द्वारा "Boom Boom' नाम से भी पुकारा जाता हैं। शाहिद अफरीदी यूँ तो Test क्रिकेट में उतने सफल प्लेयर नहीं रहे हैं पर इसके बावजूद भी वह इस सूची में अपने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने का कारण शामिल हैं ।
शाहिद अफरीदी ने टेस्ट करियर में 3 मौके पर 100 से कम गेंदों में शतक लगाने की उपलब्धी हासिल की हैं। शाहिद अफरीदी कई सालों पहले क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और आज देश के राजनीति के हिस्सा हैं ।
5. डेविड वॉर्नर : 4
इस सूची में अगला नाम ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का हैं। डेविड वॉर्नर इस फॉर्मेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज के साथ साथ सबसे सफल सलामी बल्लेबाज में से एक हैं। डेविड वॉर्नर काफी लंबे समय से अपनी टीम के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं। डेविड वॉर्नर को भारतीय फैंस द्वारा भी काफी पसंद किया जाता हैं ।
डेविड वॉर्नर ने अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय Test करियर में कुल 24 शतक लगाए है जिसमें से 4 शतक उन्होंने 100 से कम गेंदों में बनाया हैं। डेविड वॉर्नर का टेस्ट स्ट्राइक रेट 72.7 का है जो दूसरे बल्लेबाजों के मुकाबले काफी ज्यादा हैं साथ ही ये मानक है कि वह टेस्ट में भी काफी आक्रमक बल्लेबाजी करते हैं।
4. क्रिस गेल : 4
इस लिस्ट में अगला नाम द यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का हैं। क्रिस गेल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के बादशाह माने जाते हैं पर उनका टेस्ट फॉर्मेट का करियर भी काफी संतोषजनक हैं। क्रिस गेल ने अपने टेस्ट करियर में अंतिम मैच साल 2014 में खेला था।
क्रिस गेल ने अपने Test करियर में कुल 15 शतक लगाए है जिसमें से 4 शतक उनका 100 से कम गेंदों में बनाया हैं। उनका टेस्ट करियर में सर्वोच्च स्कोर 333 रन का रहा है। क्रिस गेल अपने करियर के अंतिम सालों में है शायद इस साल में के अंत में होना वाला T20 वर्ल्ड कप के बाद उनका करियर का अंत होगा।
3. ब्रैंडन मैक्कलम : 4
इस सूची में अगला नाम पूर्व न्यूज़ीलैंड कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम का हैं। ब्रैंडन मैक्कलम तीनों फॉर्मेट में काफी विस्फोटक बल्लेबाज थे और वह अपने देश के अब तक के सबसे खिलाड़ियो में से एक रहे हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में न्यूज़ीलैंड को फिर से उभारा था जिसके कारण आज न्यूज़ीलैंड टीम इस मुकाम पर हैं। ब्रैंडन मैक्कलम ने न्यूज़ीलैंड के लिए खेलते हुए कुल 12 शतक लगाए जिसमें से 4 शतक उन्होंने 100 से कम गेंदों में मारा। आपको बता दूँ ब्रैंडन मैक्कलम ने साल 2015 विश्व कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
2. एडम गिलक्रिस्ट : 6
इस सूची में अगला नाम पूर्व ऑस्ट्रेलिया विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का है। एडम गिलक्रिस्ट को अभी तक का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज कह जाता हैं जो की कई मायनों में सटीक है। क्योंकि बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उन्होंने जो टेस्ट करियर में सफलता प्राप्त किया उतना किसी और विकेटकीपर बल्लेबाज ने नहीं हासिल किया।
एडम गिलक्रिस्ट ने अपने टेस्ट करियर में 17 शतक लगाए है जिसमें से 6 शतक उन्होंने 100 से कम गेंदों में मारा हैं। उनका टेस्ट करियर में स्ट्राइक रेट 81.96 का रहा जो नॉर्मल टेस्ट बल्लेबाजों से काफी अधिक हैं। एडम गिलक्रिस्ट के नाम बतौर विकेटकीपर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक का रिकॉर्ड हैं।
1. वीरेंद्र सहवाग : 7
भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट सलामी बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग Test में सबसे ज्यादा शतक 100 से कम गेंदों में लगाना का रिकॉर्ड हैं। आप सभी ने वीरेंद्र सहवाग का बल्लेबाजी में विस्फोटक रूप जरूर देखा होगा। उन्होंने अपने इस विस्फोटक अंदाज के चलते उन्होंने टेस्ट करियर में दो तेहरा शतक भी लगाया।
वीरेंद्र सहवाग ने अपने Test करियर में कुल 23 शतक लगाए जिसमें से 7 शतक उन्होंने 100 से कम गेंदों में लगाए। वीरेंद्र सहवाग का टेस्ट स्ट्राइक रेट कुल 82.21 का रहा। वीरेंद्र सहवाग ने बतौर सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम को अक्सर टेस्ट में अच्छी शुरुआत दिलाते थे जिसके कारण भारत 2009 में पहली बार टेस्ट रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल की थी।