वीरेंद्र सहवाग ने दिया टीम इंडिया को सलाह, इन 2 खिलाड़ियों को जरुर करें WTC फाइनल में शामिल

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virender Sehwag

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) फाइनल मुकाबला 18-22 जून को खेला जाना है। इस मैच का पूरा क्रिकेट जगत बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी लगातार प्रतिक्रिया देते आ रहे हैं। अब इसी क्रम में भारत के पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम को सलाह दी है। जिससे उनकी गेंदबाजी इकाई तो मजबूत होगी ही, साथ ही बल्लेबाजी में भी गहराई मिलेगी।

दो स्पिनर आ सकते हैं काम

Test Championship

ऐसा माना जाता है जिसने इंग्लैंड में क्रिकेट खेल ली, उसके लिए किसी भी देश व पिच पर क्रिकेट खेलना मुश्किल नहीं होगा। अब Test Championship का फाइनल मैच भी इंग्लैंड की ही मेजबानी में खेला जाना है, जो भारत व न्यूजीलैंड दोनों के लिए ही न्यूट्रल वेन्यू है। वीरेंद्र सहवाग ने भारत को दो स्पिनर्स के साथ उतरने की सलाह दी है। सहवाग ने पीटीआइ से बात करते हुए कहा,

"मुझे नहीं पता कि 18 जून को विकेट कैसी होगी लेकिन एक चीज जिसमें मैं हमेशा ही यकीन रखता हूं वो अपको अपनी ताकत पर खेलना चाहिए। अगर भारतीय टीम पांच प्रमुख गेंदबाजों के साथ उतरती है तो यह बहुत ही अच्छी बात होगी क्योंकि मुझे अब भी लगता है कि दो स्पिनर चौथे और पांचवें दिन बहुत ज्यादा काम आने वाले हैं।"

अश्विन-जडेजा के होने से बल्लेबाजी गहरी

पिछले काफी वक्त से लगातार क्रिकेट के गलियारों में स्पिन गेंदबाजों के रूप में रविचंद्रन अश्विन व रविंद्र जडेजा को खिलाने को लेकर चर्चा चल रही है। कई दिग्गज इस बात की पैरवी कर चुके हैं कि Test Championship फाइनल में दोनों ही स्पिनर्स को खिलाना चाहिए। अब वीरेंद्र सहवाग ने भी ऐसा ही कुछ कहा है। उनका कहना है कि,

"दो स्पिनर भारतीय टीम के लिए सही रहेंगे क्योंकि अश्विन और जडेजा दोनों ही ऑलराउंडर की क्षमता रखते हैं। इससे आपकी बल्लेबाजी में भी गहराई आती है। आपको छठे बल्लेबाज के बारे में सोचना नहीं पड़ता जब ये दोनों टीम में होते हैं।"

साउथी-बोल्ट से रहना होगा सावधान

Test Championship

न्यूजीलैंड की टीम मेजबान इंग्लैंड के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलकर परिस्थितियों में खुद को ढ़ाल रही है। ऐसे में कीवी टीम के तेज गेंदबाज भारतीय टीम के लिए और बड़ा खतरा बनने वाले हैं। सहवाग ने भारतीय खिलाड़ियों को चेताया और कहा,

 "इसमें तो कोई शक ही नहीं है कि ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी की जोड़ी भारतीय टीम के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण होगी। ये दोनों ही गेंदबाज गेंद को दोनों तरफ घुमाने की काबिलियत रखते हैं और जोड़ी में तो कमाल की गेंदबाजी करते हैं।"

टीम इंडिया वरिंद्र सहवाग