भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) फाइनल की तैयारियों में जुटी हुई है। इसके लिए भारत ने इंग्लैंड दौरे पर आए खिलाड़ियों को 2 टीमों में डिवाइड करके इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रही है। इस मैच के दूसरे दिन युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने अपनी इन स्विंग गेंद से चेतेश्वर पुजारा को चौंका दिया। पुजारा, आवेश की गेंद पर चख्मा खा गए और अपना विकेट गंवा बैठे। इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर शेयर किया है।
आवेश खान की गेंद पर पुजारा खा गए चख्मा
Highlights from Day 2 of the intra-squad match simulation here in Southampton 🔥#TeamIndia pic.twitter.com/Tm6RrQ4nnd
— BCCI (@BCCI) June 13, 2021
Test Championship से पहले भारतीय टीम तैयारियों में जुटी हुई है। फैंस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, साथ ही साथ वह इंग्लैंड में टीम इंडिया की तैयारियों को देखने के लिए भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई फैंस के उत्साह को समझ रहा है और इसीलिए वह तमाम वीडियोज शेयर करता है, ताकि फैंस उसे देख सकें।
अब इस बीच बीसीसीआई ने इंट्रा स्क्वाड मैच का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गेंदबाज हैं आवेश खान और बल्लेबाजी कर रहे हैं द वॉल के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा। नेट बॉलर के रूप में टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए आवेश द्वारा मैच के दूसरे दिन एक इनस्विंग डिलिवरी को पुजारा मिस कर देते हैं और अपना विकेट गंवा बैठते हैं। ये वीडियो बीसीसीआई ने शेयर की है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
Test Championship फाइनल में अहम होंगे Pujara
इस बात में संदेह नहीं किया जा सकता है कि Cheteshwar Pujara भारत की टेस्ट टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं और Test Championship फाइनल में वह टीम इंडिया के लिए बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। लेकिन चेतेश्वर पुजारा का इंग्लैंड सीरीज कुछ खास नहीं रही, वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने भारत को सीरीज जिताने में अहम भूमिका तो निभाई, क्योंकि वह विकेट के सामने दीवार बनकर खड़े रहे, मगर उनके बल्ले से अधिक रन नहीं निकले।
पुजारा ने 4 मैचों की 8 पारियों में 33.88 के औसत से 271 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ वह 4 मैचों में 133 रन ही बना सके। आवेश खान द्वारा पुजारा का विकेट गंवाना टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।
युवा खिलाड़ी ने दिखाई फॉर्म
इंट्रा-स्क्वाड मैच के पहले दिन विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सिर्फ 94 गेंदों पर नाबाद 121 रनों की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 135 गेंदों में 85 रन बनाकर शिखर सम्मेलन के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की।
अभ्यास मैच से भारत के खिलाड़ियों को अंग्रेजी परिस्थितियों के अनुकूल होने का अच्छा मौका मिलने की उम्मीद है जहां ड्यूक गेंद दिन भर चलती है। न्यूजीलैंड पहले से ही इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में लगा हुआ है और टीम के खिलाड़ी बेहतरीन लय में हैं। दूसरे टेस्ट में कीवी टीम बड़ी जीत दर्ज करने की ओर अग्रसर है।