Champions Trophy 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस दिन लाहौर में खेला जाएगा भारत-पाक मैच

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में कुछ ही महीने बचे हैं। अगले साल मार्च से टूर्नामेंट का आगाज होगा। इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ ने पाकिस्तान को सौंपी है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Champions Trophy 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में कुछ ही महीने बचे हैं। अगले साल मार्च से टूर्नामेंट का आगाज होगा। इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ ने पाकिस्तान को सौंपी है। लेकिन अभी तक भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने के लिए हरी झंडी नहीं मिली है। इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को लेकर बड़ा अपडेट मिला है। खबर है कि भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला लाहौर के मैदान पर खेला जाने वाला है। तो आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम कैसा रहेगा?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शेड्यूल का हुआ ऐलान 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शेड्यूल का हुआ ऐलान 

क्रिकेट फैंस आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए काफी उत्साहित हैं। आखिरी बार साल 2017 में इसका आयोजन किया गया था, जिसमें विजेता पाकिस्तान टीम रही थी। वहीं, अब आईसीसी ने आगामी सत्र की मेजबानी के लिए पाकिस्तान का चयन किया है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पड़ोसी मुल्क जाएगी या नहीं। लेकिन कुछ समय पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट का एक अस्थायी शेड्यूल तैयार कर आईसीसी को सौंप दिया था, जिसमें भारतीय टीम के लिए मैच के लिए लाहौर का मैदान चुना गया है।

इस दिन खेला जाएगा भारत-पाक मैच

इस दिन खेला जाएगा भारत-पाक मैच

अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड टीम इंडिया को पाकिस्तान के लिए तैयार हो जाता है तो भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत लाहौर में होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा तैयार किए गए टेंटेटिव शेड्यूल के मुताबिक यह मुकाबला 1 मार्च को खेला जाएगा। इसके अलावा 20 फरवरी को भारतीय टीम बांग्लादेश से भिड़ेगी। 23 फरवरी को IND vs NZ मैच होगा। बात की जाए नोकआउट राउंड की तो 5 मार्च को पहला सेमीफाइनल मैच कराची में खेला जाना है, जबकि रावलपिंडी में दूसरा मैच 6 मार्च को होगा। 9 मार्च को लाहौर का मैदान फाइनल मैच की मजेबनी करेगा। 

पाकिस्तान दौरा करेगी टीम इंडिया?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में कुछ ही महीने बचे हैं। अगले साल मार्च से टूर्नामेंट का आगाज होगा। इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ ने पाकिस्तान को सौंपी है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) साथ मिलकर 11 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान कर सकते हैं। इस समारोह में क्रिकेटर्स समेत कई प्रमुख हस्तियां बबही मौजूद होगी।

प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक पाकिस्तान को भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को ग्रुप ए में शामिल किया गया है। ग्रुप बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को जगह मिली है। फिलहाल, बीसीसीआई भारतीय सरकार से टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने की अनुमति मिलने का इंतजार कर रहा है। बता दें कि फरवरी 2006 के बाद से भारतीय टीम ने पाकिस्तान दौरा नहीं किया है। 

ऐसा हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल 

मैच  दिनांक  स्थान 
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान  19 फरवरी 2025  कराची 
बांग्लादेश बनाम भारत  20 फरवरी 2025 लहौर 
अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका 21 फरवरी 2025 कराची 
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड 22 फरवरी 2025

लाहौर

न्यूजीलैंड बनाम भारत 

23 फरवरी 2025 लाहौर
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश  24 फरवरी 2025 रावलपिंडी 
अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड  25 फरवरी 2025 लाहौर 
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका  26 फरवरी 2025 रावलपिंडी 
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड  27 फरवरी 2025 लाहौर 
अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया  28 फरवरी 2025 रावलपिंडी 
पाकिस्तान बनाम भारत  1 मार्च 2025 लाहौर 
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड  2 मार्च 2025 रावलपिंडी 
पहला सेमीफाइनल  3 मार्च 2025 कराची 
दूसरा सेमीफाइनल  4 मार्च 2025 रावलपिंडी 
फाइनल  5 मार्च 2025 लाहौर 

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 ऑक्शन में इस भारतीय ऑल राउंडर पर होगी कुबेर की कृपा, धन वर्षा करने में नहीं हटेंगी फ्रेंचाइजियां, पिछली 3 पारी में ले चुका है 15 विकेट

यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों रिलीज कर Delhi Capitals ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, पलक झपकते मैच पलटने का रखते हैं दम

IND vs PAK Champions trophy 2025 IND vs PAK 2025