Champions Trophy 2025 से बाहर हुए रोहित शर्मा! ये खिलाड़ी बना 15 सदस्यीय टीम का कप्तान, श्रेयस-ईशान की वापसी

चैंपियन ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) अगले साल फरवरी में खेली जाएगी, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। लेकिन भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा या नहीं।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India,  Champions Trophy 2025, Rohit Sharma

Champions Trophy 2025: चैंपियन ट्रॉफी अगले साल फरवरी में खेली जाएगी, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। लेकिन भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा या नहीं। अभी तक बीसीसीआई की ओर से इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। क्योंकि सुरक्षा कारणों और खराब राजनीतिक संबंधों के चलते भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करता है।

ऐसे में भारत पाकिस्तान जाएगा या नहीं, टीम इंडिया के मैच कहीं और शिफ्ट किए जाएंगे? । इस बारे में जल्द ही जानकारी सामने आएगी। लेकिन इतना तय है कि भारत की टीम पचास ओवर के टूर्नामेंट में जरूर खेलेगी। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि मेन इन ब्लू की स्क्वॉड   कैसा  होगा ।

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया की कप्तानी में होगा बदलाव Team India's probable squad for Champions Trophy 2025

अगर चैंपियन ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो यह बदलाव हो सकता है। आपको बता दें कि फिलहाल भारत का प्रतिनिधित्व रोहित शर्मा कर रहे हैं। लेकिन वनडे विश्व कप को देखते हुए नया कप्तान चुना जा सकता है, ऐसे में पूरी संभावना है कि जसप्रीत बुमराह को यहां नए कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी मिल सकती है। साथ ही रोहित बतौर खिलाड़ी खेल सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह एक बेहतरीन वनडे बल्लेबाज हैं, जो पल भर में मैच का रुख पलट सकते हैं।

ईशान और अय्यर की वापसी Team India's probable squad for Champions Trophy 2025

रोहित शर्मा के अलावा अगर दूसरे बल्लेबाजों की बात करें तो चैंपियन ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। दरअसल, ये दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। बीसीसीआई ने इन दोनों को सेंट्रल कंट्रोल से हटा दिया था। लेकिन हाल ही में दोनों ने अपने बल्ले से अच्छा खेल दिखाया है। साथ ही पिछले वनडे कप में अय्यर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। यही एकमात्र कारण है, जो उन्हें वापस बुला सकता है। 

हर्षित और मयंक को मौका मिल सकता  

गेंदबाजी की बात करें तो चैंपियन ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज का नाम शामिल किया जा सकता है। उनके साथ शमी का नाम भी जोड़ा जा सकता है। लेकिन शमी लंबे समय से चोटिल हैं। उन्होंने करीब 1 साल से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। यही वजह है कि अगर वह फिट नहीं हुए तो उनका चयन नहीं होगा। उनकी जगह तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षित राणा और मयंक यादव को जगह मिल सकती है।


 चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड 

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, मयंक यादव

ये भी पढ़िए  :  CSK के खिलाड़ी ने दिया धोखा, IPL 2025 से पहले अचानक वापस लिया नाम, फैंस के बीच पसरा मातम

Champions trophy 2025 team india Rohit Sharma